विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2020

नौशेरा: पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ की कोशिश में ढेर, चार दिन के ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद

कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास नौशेरा सेक्टर में छह से सात पाकिस्तानी आतंकियों ने पिछले 28 मई को घुसपैठ की कोशिश की थी.

नौशेरा: पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ की कोशिश में ढेर, चार दिन के ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद
28 मई को 6-7 आतंकियों ने नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश की थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नौशेरा:

कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास नौशेरा सेक्टर में छह से सात पाकिस्तानी आतंकियों ने पिछले 28 मई को घुसपैठ की कोशिश की थी. सेना के जवानों को इस मूवमेंट का पता चला तो सेना ने तुरंत तेजी से अपना एलिमिनेशन ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

सेना का यह ऑपरेशन अगले चार दिनों तक जारी रहा. सेना ने अपनी तलाशी में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है, जिसमें दो AK 47 राइफल, एक M16 A2 राइफल, एक पिस्तौल, एक UBGL और बारूद, ग्रेनेड, दवाइयों और खाने-पीने का सामान मिला है. खाने-पीने के पैकेटों पर पाकिस्तानी निशान मिले हैं, जिससे इन आतंकियों को बढ़ावा देने और आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान के शामिल होने का सबूत साफ मिलता है.

भारतीय सुरक्षा बल लाइन ऑफ कंट्रोल के आसपास के इलाकों में जबरदस्त घुसपैठ-विरोधी अभियान चला रही है और उसकी नजर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की हर आतंकी गतिविधि नाकाम करने पर है.

वीडियो: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : हे सरकारी वकील, मज़दूरों की हालत को दिखाता रिपोर्टर क्या गिद्ध है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com