विज्ञापन
This Article is From May 06, 2017

अमेरिका : बेटी के पूर्व प्रेमी ने भारतीय मूल के दंपति की गोली मारकर हत्या की

पुलिस के मुताबिक दंपति के बेटी का हमलावर के साथ अफेयर पिछले साल खत्म हो गया था.

अमेरिका : बेटी के पूर्व प्रेमी ने भारतीय मूल के दंपति की गोली मारकर हत्या की
घटना के वक्‍त दंपति की बेटी घर में मौजूद नहीं थी.(फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका में भारतीय मूल के एक दंपति की उनकी बेटी के पूर्व प्रेमी ने हत्या कर दी, जिसकी बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वह भी मारा गया. सीबीएस सान फ्रांसिस्को की रिपोर्ट के अनुसार मिर्जा टैटलिक (24) ने नरेन प्रभु और उनकी पत्नी की सॉन जोज स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी. प्रभु की बेटी घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थी, वह दूसरे शहर में रहती हैं. सान जोस पुलिस प्रमुख एडी गार्शिया ने कहा, ''उनकी (पीड़ितों की) बेटी आरोपी के साथ प्रेम संबंध में थी, जो घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थी.''

गार्शिया ने कहा, ''दोनों के बीच संबंध पिछले साल खत्म हो गया था. आरोपी के खिलाफ पहले भी घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया जा चुका हैं.'' प्रभु के 20 वर्षीय बेटे ने घटना की जानकारी दी थी.

पुलिस ने कहा, ''जब अधिकारी लौरो वैले लेन स्थित उनके घर पहुंचे तो उन्होंने नरेन के शव को दरवाजे पर पाया, शव पर एक गोली का घाव था. उनके बेटे ने अधिकारियों को बताया कि उनकी मां और उसका 13 वर्षीय भाई अब भी संदिग्ध के साथ घर के अंदर है.'' गार्शिया ने बताया कि संदिग्ध ने प्रभु के छोटे भाई को पहले ही रिहा कर दिया था. इसके तुरंत बाद ही एक स्वाट दल और संदिग्ध के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और उसमें संदिग्ध की मौत हो गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: