विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2017

भारतीय वायुसेना का ट्रेनर फाइटर जेट मिग 23 जोधपुर में क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का ट्रेनर फाइटर जेट मिग 23 जोधपुर में क्रैश हो गया है. फाइटर पर सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

भारतीय वायुसेना का ट्रेनर फाइटर जेट मिग 23 जोधपुर में क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
जोधपुर में मिग 23 क्रैश
जोधपुर: भारतीय वायुसेना का ट्रेनर फाइटर जेट मिग 23 जोधपुर में क्रैश हो गया है. फाइटर पर सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. गोपासर के निकट एक खेत में नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- जेट मिग-23 ने करीब 12 बजे जोधपुर से उड़ान भरी थी.बालेसर क्षेत्र के गोपासर गांव के निकट इसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया. विमान के खेत में गिरते ही इसमें आग लग गई. इसका मलबा एक खेत में फैला हुआ है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए.
 
mig 23
 
मिग 23 के गिरने के बाद वह जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
 

mig 23 crash

दो दिन पहले भी अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का हेलिकॉप्टर भी क्रैश कर गया था. बाढ़ राहत के काम में लगे हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है. जबकि चालक दल सदस्यों की तलाशी के लिए इलाके में अभियान चलाया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: