
भारत ने की जवाबी कार्रवाई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान ने भारतीय जवानों के शवों के साथ की बर्बरता
जवानों को फंसाने के लिए पाकिस्तान ने बिछाया जाल
भारत ने पाकिस्तान को दिया कड़ा जवाब
सेना की उत्तरी कमान की प्रेस रिलीज के मुताबिक-पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम जिसे बैट कहा जाता है उसने इस कायरता पूर्ण वारदात को अंजाम दिया. पाकिस्तानी सेना ने शहीद हुए दो भारतीय जवानों के शवों को क्षत विक्षत कर दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की इस बर्बरता पूर्ण कार्रवाई का माकूल जवाब देने की बात कही है.
पाकिस्तान द्वारा बनाए गए बूबी ट्रैप में भारतीय सेना और बीएसएफ़ के जवान फंस गए और इसकी वजह से दो जवानों को अपनी जान गवानी पड़ी. यही नहीं पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों के शवों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया. बीएसएफ़ ने जो रिपोर्ट मंत्रालय को दी है, उसके मुताबिक़ इनपुट ये मिला था कि कुछ लैंडमाइन एक नाले में पाकिस्तान सेना बिछा रही है. उसकी पुष्टि करने जब जवान गए तब वे बूबी ट्रैप में फंस गए. एक सीनियर अफ़सर ने एनडीटीवी को बताया, "फ़ॉर्वर्ड डेफेंस लाइन में लैंड माइन की जानकारी मिली तो सेना की टुकड़ी उसकी पुष्टि करने वहां गई, तभी पाकिस्तान ने कायरतापूर्ण हमला कर दिया,
कैसे घटी घटना
- सुबह 8:40 बजे की घटना
- LoC पर पेट्रोलिंग कर रहे थे जवान
- बाड़ के उस पार जाकर पेट्रोलिंग
- लैंड माइंस की ख़बर मिलने पर जांच
- पाक ने फ़ायरिंग की, रॉकेट दागे
- 2 जवान शहीद, शवों से बर्बरता
- जवानों के शव से बर्बरता
- 28 अक्टूबर 2016 : माछिल सेक्टर में मनदीप सिंह के शव का अपमान
- 8 जनवरी 2013 : हेमराज और सुधाकर सिंह की बेरहमी से हत्या
- जून 2008 : केल सेक्टर में गोरखा रायफ़ल्स के जवान का सिर कलम
- जून 1999 : करगिल युद्ध के समय कैप्टन सौरभ कालिया के साथ बर्बरता
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद
- 29 सितंबर 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक हुई
- 4 अक्टूबर: बारामुला में हमला, BSF का 1 जवान शहीद
- 6 अक्टूबर: कुपवाड़ा में गोलीबारी का जवाब, 3 आतंकी ढेर
- 8 अक्टूबर: पुंछ में एक पुलिसकर्मी शहीद
- 1 नवंबर: अरनिया-राजौरी सेक्टर में 8 लोगों की मौत
- 7 नवंबर: शोपियां में हिज़बुल का आतंकी ढेर, 2 जवान घायल
- 9 नवंबर: माछिल में पाक गोलीबारी में भारतीय सैनिक की मौत
- 22 नवंबर: बांदीपोरा में 2 आतंकी ढेर, 2000 का नया नोट बरामद
- 25 नवंबर: बांदीपोरा ज़िले में 1 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर
- 29 नवंबर: नगरौटा आर्मी बेस पर हमला, 7 सैनिक शहीद
- 27 अप्रैल: कुपवाड़ा के आर्मी कैंप पर हमला
- 27 अप्रैल: 3 सैनिक शहीद, 2 आतंकी ढेर, 1 फ़रार
क्या-क्या हुआ
- 30 सितंबर 2016 से 1 अप्रैल 2017 के बीच 193 आतंकी घटनाएं
- 1 अप्रैल 2017 तक में पत्थरबाज़ी की 2,325 घटनाएं
- गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में कहा कि पिछले 6 महीने के मुकाबले
- पत्थरबाज़ी की घटनाएं कम हुईं
- लेकिन अप्रैल के पूरे महीने में पत्थरबाज़ी की कई घटनाएं हुईं
- पिछले साल घुसपैठ की कोशिश करते 35 आतंकी मारे गए
- इस साल फरवरी तक घुसपैठ की 43 कोशिशें हुई
- 9 आतंकी घुसपैठ में कामयाब, 4 मारे गए, बाकी वापस लौटे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं