विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 30, 2020

वर्ल्ड शतरंज ओलिंपियाड में भारत ने जीता गोल्ड, PM मोदी, सचिन तेंदुलकर ने कुछ ऐसे दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त चैंपियन बने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.

Read Time: 2 mins
वर्ल्ड शतरंज ओलिंपियाड में भारत ने जीता गोल्ड, PM मोदी, सचिन तेंदुलकर ने कुछ ऐसे दी बधाई
विश्वनाथ आनंद और पूरी टीम को पीएम मोदी समेत तमाम हस्तियों ने दी बधाई- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त चैंपियन बने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे शतरंज खिलाड़ियों को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड जीतने पर बधाई. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है. उनकी सफलता निश्चित तौर पर अन्य शतरंज खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. मैं रूसी टीम को भी बधाई देता हूं.''

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर व मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने भी इस बड़ी उपलब्धि पर ट्वीट किया है. सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ''भारतीय खेलों के लिए यह बेहद शानदार वीकेंड रहा. राष्ट्रीय खेल दिवस मनाए जाने के एक दिन बाद, हमारी शतरंज टीम संयुक्त चैंपियन बनकर प्रशंसा हासिल की. विश्वनाथ आनंद और पूरी टीम को बधाई.''

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं हमारे भारतीय दल को बधाई देता हूं जिसने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण जीता. भारत को रूस के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया. सभी खिलाड़ियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं!''

रविवार को फाइनल में इंटरनेट और सर्वर की खराबी के बाद भारत और रूस को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. कोविड-19 के कारण पहली बार शतरंज ओलंपियाड का ऑनलाइन आयोजन किया गया. (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कारगिल युद्ध इंटेलिजेंस का फेल्योर, मौका मिलता तो PAK को और सिखाते सबक : जनरल वेद प्रकाश मलिक
वर्ल्ड शतरंज ओलिंपियाड में भारत ने जीता गोल्ड, PM मोदी, सचिन तेंदुलकर ने कुछ ऐसे दी बधाई
'आवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ा, ये चलने वाली नहीं गिरने वाली सरकार है', लोकसभा में अखिलेश की कही बड़ी बातें
Next Article
'आवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ा, ये चलने वाली नहीं गिरने वाली सरकार है', लोकसभा में अखिलेश की कही बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com