विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा के सदस्यों को वीजा जारी नहीं करेगा भारत : सरकारी अधिकारी

हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा के सदस्यों को वीजा जारी नहीं करेगा भारत : सरकारी अधिकारी
हाफिज सईद का फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य षड़यंत्रकर्ता हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जमात-उद-दावा के सदस्यों ने हाल ही में सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़पों में घायल लोगों के इलाज के लिए यदि जम्मू- कश्मीर की यात्रा करने की इच्छा जताई तो उन्हें वीजा जारी नहीं किया जाएगा।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''इसका सवाल ही नहीं उठता। जमात-उद-दावा के सदस्यों को वीजा प्रदान करने का सवाल ही नहीं उठता।'' अधिकारी ने यह बात उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कही कि जमात-उद-दावा के 30 सदस्यों ने कश्मीर की यात्रा करने के लिए भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया है ताकि वे वहां घायलों का इलाज कर सकें। इन सदस्यों में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मचारी शामिल हैं।

लाहौर से मिली खबर के अनुसार आवेदनकर्ताओं ने अपने वीजा आवेदन में एक अर्जी भी दी है कि वे कश्मीर जाना चाहते हैं ताकि सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में घायल हुए व्यक्तियों का 'मानवीय आधार पर' इलाज कर सकें। खबर के अनुसार 30 सदस्यीय इस दल में 15 चिकित्सक और नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जमात-उद-दावा, हाफिज सईद, जम्मू- कश्मीर, वीजा, Jammat-ud-dawa, Hafiz Saeed, Jammu-kashmir, Visa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com