विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2013

हेडली के प्रत्यर्पण के लिए दबाव बनाना जारी रखेगा भारत : खुर्शीद

हेडली के प्रत्यर्पण के लिए दबाव बनाना जारी रखेगा भारत : खुर्शीद
नई दिल्ली: भारत ने कहा कि वह मुंबई हमले के मामले में अमेरिकी अदालत से मौत की सजा से बचे लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली के प्रत्यर्पण के लिए लगातार दबाव बनाता रहेगा।

विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार हेडली को सुनाई गई सजा से थोड़ा निराश है तथा 52-वर्षीय इस दोषी को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए थी। हेडली को अमेरिकी अदालत ने 35 साल कैद की सजा सुनाई।

खुर्शीद ने हेडली पर भारत में मुकदमा चलाए जाने की मांग पर जोर देते हुए कहा कि संभवत: उसे इस देश में गंभीर एवं कठोर सजा मिलेगी। उन्होंने हालांकि, कहा कि हेडली को सुनाई गई सजा एक शुरुआत है।

विदेशमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 35 साल की सजा और न्यायाधीश ने जो कहा, वह एक शुरुआत है। हम समझते हैं कि अमेरिका की अपनी कानूनी प्रक्रियाएं हैं, लेकिन फिर भी हम उसका (हेडली) प्रत्यर्पण कराने के अपने आग्रह पर कायम हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड हेडली, मुंबई हमला, प्रत्यर्पण, सलमान खुर्शीद, David Headley, Extradition, Mumbai Attacks, Salman Kurshid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com