विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

भारत-पाकिस्‍तान के बीच विदेश सचिव स्‍तरीय बातचीत रद्द होने के आसार

भारत-पाकिस्‍तान के बीच विदेश सचिव स्‍तरीय बातचीत रद्द होने के आसार
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आज सुबह हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस बात के आसार ज़्यादा नज़र आ रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच पंद्रह जनवरी से होने वाली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द हो जाए।

हालांकि आधिकारिक तौर पर इस फैसले की घोषणा किया जाना बाक़ी है। इस संबंध में जो भी फैसला लिया जाएगा वो पठानकोट में जारी ऑपरेशन के ख़त्म होने के बाद ही लिया जाएगा।

अगर दोनों देशों के बीच वार्ता रद्द की जाती है तो उससे पहले पठानकोट हमले में पाकिस्तानी हाथ होने से जुड़े सुबूत भी जुटाए जाने ज़रूरी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर समेत कई उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले और अफगानिस्तान में भारत के वाणिज्यिक दूतावास पर हुए हमले के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्‍तान, विदेश स्‍तरीय वार्ता, पठानकोट एयरबेस हमला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अजीत डोभाल, मनोहर पर्रिकर, India, Pakistan, Foreign Secretary Level Talks, PM Narendra Modi, Ajit Dobhal, Manohar Parrikar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com