भारत ने शुक्रवार को सुखोई-30 एयरक्राफ्ट से एंटी रेडिएशन मिसाइल (Anti-Radiation Missile) 'रुद्रम' (Rudram)का सफल परीक्षण किया, इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने विकसित किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और प्रोजेक्ट से जुड़े अन्य लोगों को बधाई दी है.रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'नई पीढ़ी की एंटी रेडिएशन मिसाइल (रुद्रम-1) जो पूरी तरह भारत की पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल है, का आज आईटीआर बालासोर से सफल परीक्षण किया गया. इसे वायुसेना के लिए डीआरडीओ ने विकसित किया है. इस उपलब्धि के लिए डीआडीओ और अन्य लोगों को बधाई.'
भारत ने एंटी सबमरीन सुपरसोनिक मिसाइल 'SMART' का किया सफल परीक्षण
The New Generation Anti-Radiation Missile (Rudram-1) which is India's first indigenous anti-radiation missile developed by @DRDO_India for Indian Air Force was tested successfully today at ITR,Balasore. Congratulations to DRDO & other stakeholders for this remarkable achievement.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 9, 2020
आधिकारिक बयान के मुताबिक, रुद्रम देश की पहली पूरी तरह स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल है. एयरफोर्स के लिए इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है और सुखाई-30 एमकेएल फाइटर प्लेन इसका लांच प्लेटफार्म होगा. लांचिंग की कंडीशंस के अनुसार, इसकी रेंज को कम किया और बढ़ाया जा सकता है. बयान के अनुसार, यह मिसाइल भारतीय एयरफोर्स के लिए, दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त करने में मददगार होगी.रुद्रम मिसाइल किसी भी सिग्नल अथवा रेडिएशन को पकड़ सकती है और रडार पर लाकर इसे नष्ट करने में सक्षम है.
सीएजी ने राफेल बनाने वाली कंपनी पर उठाए सवाल
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं