यह ख़बर 21 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रोम स्थित भारतीय दूतावास को घृणास्पद मेल और एक गोली मिलने के बाद भारत ने सुरक्षा मांगी

इतालवी मरीन की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

इटली के रोम स्थित भारतीय दूतावास को इतालवी मरीन मुद्दे की प्रतिक्रिया में एक घृणास्पद मेल और एक गोली प्राप्त होने की घटना के बाद भारत ने अपने दूतावास को और अधिक सुरक्षा मुहैया करने को कहा है।

विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता ने कहा, 'भारत इस तरह की घटनाओं को बहुत गंभीरता से लेता है और यह चिंता का विषय है।' उन्होंने कहा, 'हमने इटली में अपने दोस्तों को संवदेनशील किया है और उम्मीद है कि सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम सुनिश्चित किए जाएंगे।'

प्रवक्ता ने बताया, 'हमने रोम स्थित अपने दूतावास की सुरक्षा की समीक्षा की है, ताकि सुरक्षा उपाय सुनिश्चित हो सके। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि वियना संधि के तहत दूतावास को सुरक्षा मुहैया करना मेजबान देश की जिम्मेदारी होती है।'

गौरतलब है कि इतालवी सरकार ने फरवरी 2012 में दो मछुआरों की हत्या के मामले में अपने दो मरीनों के खिलाफ मुकदमें की धीमी रफ्तार पर अपनी नाराजगी जताई है और उसने नई दिल्ली में नियुक्त अपने राजदूत डेनियल मानसीनी को इस हफ्ते के शुरुआत में परामर्श के लिए वापस बुला लिया। उसने आरोप लगाया कि भारतीय अधिकारियों का बर्ताव गैर जिम्मेदाराना है। इतालवी विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर भारतीय राजदूत बसंत कुमार गुप्ता को भी तलब किया था।

प्रवक्ता ने बताया कि भारत के अनुरोध के प्रति इटली गंभीर है और उसने घृणास्पद मेल एवं गोली मिलने के मुद्दे को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि बहुत वरिष्ठ स्तर सहित विभिन्न स्तरों पर हम इटली सरकार के साथ कूटनीतिक वार्ता कर रहे हैं। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे हमने गंभीरता से लिया है और इसे अपने इतालवी दोस्तों के समक्ष रेखांकित किया है, जो हमारी जरूरतों के प्रति गंभीर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वहां हमारे राजनयिकों को आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय अधिकारियों की एक टीम द्वारा की गई सुरक्षा समीक्षा के बाद रोम में कुछ कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा, 'हमने सुनिश्चित किया है कि हमारे अधिकारियों की सुरक्षा किसी तरह से नजरअंदाज नहीं हो। हमने इससे पहले अपने अधिकारियों को भेजा था, जिन्होंने एक सर्वेक्षण किया और वहां दूतावास में आवश्यक कदम उठाए गए।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक सवाल के जवाब में इस अधिकारी ने कहा कि भारत और इटली में काफी मतभेद हैं, लेकिन इस विषय के न्यायालय के विचारार्थ होने के चलते इस पर और कुछ टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।