भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 7.49 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 16.61 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 99 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99,79,447 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 22,890 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटों में 31,087 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 338 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 95,20,827 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,44,789 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 3,13,831 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.40 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 3.14 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 17 दिसंबर को 11,13,406 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 15,89,18,646 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
अरविंद केजरीवाल Vs योगी आदित्यनाथ : कोरोना महामारी से कौन बेहतर तरीके से निपटा?
गौरतलब है कि COVID-19 को सामने आए और फिर इसके एक वैश्विक महामारी में बदलने को एक साल हो गया है लेकिन अभी भी इस बीमारी का अंत नजर नहीं आ रहा है. हालांकि AIIMS दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने NDTV से बातचीत में कहा कि कोविड की संक्रमण चेन को अगले 6 महीने में तोड़ा जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देकर इसके संक्रमण को रोका जा सकेगा और उसके बाद और 6 माह लगेंगे कोरोना से पहले वाले हालात में पहुंचने में.
VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं