विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2014

भारत ही एकमात्र देश जहां युद्ध स्मारक नहीं : नरेंद्र मोदी

भारत ही एकमात्र देश जहां युद्ध स्मारक नहीं : नरेंद्र मोदी
मुंबई:

देशभक्ति के जज्बे से भरपूर प्रसिद्ध गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' के स्वर्ण जयंती अवसर पर आयोजित समारोह में नरेंद्र मोदी ने सत्ताधारी कांग्रेस पर शहीद जवानों के लिए कोई युद्ध स्मारक का निमार्ण नहीं करने को लेकर प्रहार किया।

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां अपने 'जवानों के बलिदान' के सम्मान में कोई युद्ध स्मारक नहीं बनाया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे करने के लिए कुछ अच्छे काम छोड़ दिए गए हैं।' इस बीज वहां एकत्र भीड़ में 'मोदी लाओ, देश बचाओ' जैसे नारे गूंज रहे थे।

साल 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों की याद में गाए गए गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' की स्वर्ण जयंती पर इसकी गायिका लता मंगेशकर को सम्मानित करने के लिए मोदी मुंबई आए हुए थे।

मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित इस समारोह में मोदी ने कहा कि 27 जनवरी, 1963 को स्वर सम्रागी लता मंगेशकर ने कवि प्रदीप के लिखे इस गीत को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की मौजूदगी में पहली बार गाया था। मोदी ने कहा, 'लता दीदी ने हमें इतिहास से दोबारा जोड़ दिया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि नेहरु ने इसे पहली बार सुना और अब हम इसे सुन रहे हैं।'

मोदी ने कहा कि देश को अपनी रक्षा के लिए विदेशी हथियारों पर निर्भर रहने के बजाए अपने हथियार खुद बनाने चाहिए। मोदी ने कहा कि देश में इतने इंजिनियर कॉलेज है, जहां हमारे युवा इंजिनियर इस काम को बखूबी अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि 50 साल से हम विदेशों से हथियार खरीद रहे हैं और देश में हथियार उत्पादन पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया। मोदी ने चीन की ओर से बढ़ते खतरे की ओर देश को सावधान करते हुए कहा कि चीन साइबर युद्ध की तरफ बढ़ रहा है। आज युद्ध का स्वरूप बदल गया है। इस युद्ध में गोली नहीं चलती। हमारे युवाओं को इसके लिए तैयार रहना होगा।

इस दौरान नरेंद्र मोदी के साथ लता मंगेशकर भी मंच पर मौजूद थी और जब यह गीत वहां बज रहा था, तब वे दोनों भी इसमें बहते हुए यह गीत गुनगुनाते हुए देखे गए।

इस अवसर पर लता मंगेशकर ने अपने भाषण में कहा, 'मुझे नरेंद्र भाई से मिलने का मौका मिला, इसके लिए मैं आयोजकों का धन्यवाद करती हूं।'

गौरतलब है कि लता मंगेशकर ने पिछले साल नवंबर में पुणे में अपने पिता की याद में बने एक हॉस्पिटल के उद्घाटन के दौरान मोदी की मौजूदगी में लता ने कहा था, 'भारत में हर कोई नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लता मंगेशकर, ऐ मेरे वतन के लोगों, 'ऐ मेरे वतन के लोगों' का स्वर्ण जयंती समारोह, कवि प्रदीप, युद्ध स्मारक, नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, Lata Mangeshkar, Kavi Pradeep
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com