विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2011

'पाक को नहीं देंगे समझौता धमाके की जानकारी'

New Delhi: भारत ने 2007 के समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले से जुड़ी जांच की ताजा जानकारी पाकिस्तान को देने से इनकार कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि भारत ने समझौता विस्फोट मामले की जांच से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को देने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि फरवरी 2007 में इस ट्रेन में हुए विस्फोट में 68 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 42 पाकिस्तानी शामिल थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता असीमानंद ने हाल ही में इकबालिया बयान देकर दावा किया है कि हमले में संघ के कार्यकर्ता भी शामिल थे। पाकिस्तान के विदेश विभाग के महानिदेशक (दक्षिण एशिया) अफरासैयाब मेहदी हाशमी ने भारत के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त जीवी श्रीनिवास से सोमवार को इस्लामाबाद में कहा था कि इस मामले की जांच में हो रही प्रगति से जुड़ी जानकारी भारत को जल्द से जल्द मुहैया करानी चाहिए। पाकिस्तान ने स्वामी असीमानंद के नई दिल्ली स्थित एक विशेष अदालत में दिए गए इकबालिया बयान के जाहिरा संदर्भ में यह मांग की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समझौता एक्सप्रेस, धमाका, पाकिस्तान, भारत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com