विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

भारत को सड़क दुर्घटनाओं के चलते सालाना 58 अरब डॉलर का नुकसान हो रहा : संयुक्त राष्ट्र अध्‍ययन

भारत को सड़क दुर्घटनाओं के चलते सालाना 58 अरब डॉलर का नुकसान हो रहा : संयुक्त राष्ट्र अध्‍ययन
एक सड़क दुर्घटना का फाइल फोटो...
  • सड़क हादसो सें हर साल भारत की जीडीपी को तीन फीसदी नुकसान होता है- यूएन
  • यूएनईएससीएपी के अध्ययन में यह बात कही गई.
  • पीटर ओ नील ने सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए सख्त नियम लागू करने की अपील की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: संयुक्त राष्ट्र के एक अध्ययन में पाया गया है कि सड़क दुर्घटनाओं से हर साल भारत की जीडीपी को तीन फीसदी नुकसान होता है जो लगभग 58 अरब डॉलर के बराबर है.

'यूएन इकॉनमिक एंड सोशल कमीशन फॉर एशिया एंड द पैसेफिक' (यूएनईएससीएपी) के अध्ययन में कहा गया है कि मूल्य के मामले में यह देश एशिया प्रशांत क्षेत्र के 19 देशों में जापान से पीछे है.

यूएनईएससीएपी परिवहन नीति एवं विकास सेक्शन प्रमुख पीटर ओ नील ने भारत में सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए बेहतर नीतियों और खासतौर पर दो पहिया वाहन का उपयोग करने वालों को लेकर सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए सख्त नियम लागू करने की अपील की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्‍ट्र, भारत, सड़क दुर्घटनाएं, United Nations, India, Road Accidents In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com