भारत ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने से जुड़ी कोई जानकारी अमेरिका से साझा नहीं की थी. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने बुधवार को उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया है कि भारत ने धारा 370 हटाने से पहले अमेरिका को इसकी जानकारी दी थी. अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स ने ट्वीट कर कहा, 'मीडिया में छपी खबरों के विपरीत, भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने से पहले अमेरिका को न तो कोई सूचना दी और न ही इस बारे में कोई सलाह-मशविरा की.'
कश्मीर पहुंचे NSA अजीत डोभाल का VIDEO हुआ वायरल, आम लोगों के साथ सीढ़ियों पर बैठकर खाना खाते दिखे
आपको बता दें कि न्यूज वेबसाइट द प्रिंट ने सोमवार को रिपोर्ट किया था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने संबंधी भारत सरकार की योजना के बारे में अपने अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पियो को जानकारी दी थी. सूत्रों के हवाले से द प्रिंट ने लिखा था कि एक अगस्त को एस जयशंकर ने बैंकॉक में नौंवे ईस्ट एशिया समिट से इतर माइक पोम्पियो को इसकी जानकारी दी थी. वहीं, फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले के चंद दिनों बाद ही एनएस अजीत डोवाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जॉन बोल्टन से भी इस बारे में बात की थी.
गौरतलब है कि सरकारी सूत्रों ने सोमवार को एनडीटीवी को बताया था कि विदेश मंत्रालय ने अमेरिका समेत संयुक्त राष्टसंघ सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्यों और विदेशी मीडिया को जम्मू-कश्मीर के मामले पर जानकारी दी थी. बता दें कि अमेरिका के अलावा चीन, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन संयुक्त राष्टसंघ सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं.
VIDEO: धारा 370 खत्म करने पर कांग्रेस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं