विज्ञापन
This Article is From May 07, 2013

भारत-चीन सीमा विवाद : भारत ने चुमार में बना बंकर तोड़ा, आखिर क्यों?

नई दिल्ली: चीनी सेना के लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके से वापस लौटने के बाद अब माना जा रहा है कि भारत की ओर से कई अहम कदम उठाए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि जल्द से जल्द एलएसी पर पैट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी।

बताया जा रहा है कि यहां निर्माण कार्यों में भी तेज़ी लाई जाएगी। इस बीच सरकार सेना के 84 हज़ार करोड़ के उस प्रस्ताव पर भी आखिरी फ़ैसला ले सकती है जिसमें उत्तर पूर्वी सीमा की सुरक्षा से जुड़ी कई अहम योजनाएं शामिल हैं।

इधर, एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से खबर आ रही है कि लद्दाख में एलएसी के पास चुमार में बने भारतीय बंकर को हटा लिया गया है। बंकर हटाने के इस काम को चीनी सेना के साथ समझौते के तहत हुई कार्रवाई को रूप में देखा जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक पिछले 21 दिनों से लद्दाख के ओल्डी सेक्टर में चल रहा विवाद भारतीय बंकर के हटाए जाने के बाद ही खत्म हो पाया है। बताया जाता है कि इस बंकर से भारतीय सेना कराकोरम हाईवे और उसके आस पास चीनी सेना की गतिविधियों पर आसानी से नजर रख सकती थी। सूत्रों का यह भी कहना है कि भारत ने चीन के साथ यह समझौता किया है कि अब भारत विवादित क्षेत्र में बंकरों का निर्माण नहीं करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत चीन सीमा विवाद, लद्दाख में घुसपैठ, भारती चीन समझौता, India, China, Border Dispute