स्वतंत्रता दिवस : मेट्रो में प्रवेश से पहले यात्रियों की दो बार तलाशी

स्वतंत्रता दिवस : मेट्रो में प्रवेश से पहले यात्रियों की दो बार तलाशी

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने स्वतंत्रता दिवस समारोहों के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश बिंदुओं पर दो स्तरों वाली तलाशी व्यवस्था शुरू की है।

सुरक्षा बलों ने अहम मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की दो बार तलाशी लेने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है। दिल्ली मेट्रो में हर रोज 26 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, खतरे की स्थिति के हिसाब से कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर एक अतिरिक्त जवान की तैनाती कर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं। यह अतिरिक्त जवान यात्री की मेटल डिटेक्टर वाले दरवाजे में प्रवेश से पहले एक बार तलाशी लेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारी ने बताया, मेटल डिटेक्टर वाले दरवाजे से निकलने के बाद एक बार फिर यात्री की तलाशी दूसरा जवान लेगा। इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था विशेष मौकों पर ही अपनाई जाती है।