यह ख़बर 15 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

स्वतंत्रता दिवस पर ममता बनर्जी ने 64 साल पुरानी परंपरा तोड़ी

खास बातें

  • हर साल यह कार्यक्रम राइटर्स बिल्डिंग पर होता था, लेकिन इस बार यह समारोह रेड रोड पर हुआ। 64 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोलकाता के लोगों ने आजादी का ऐसा भव्य समारोह देखा।
कोलकाता:

बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1948 से जारी परंपरा को तोड़ते हुए आजादी के जश्न का कार्यक्रम हर साल जहां होता था, उसकी जगह दूसरी जगह मनाया। हर साल यह कार्यक्रम राइटर्स बिल्डिंग पर होता था, लेकिन इस बार यह समारोह रेड रोड पर हुआ।

64 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोलकाता के लोगों ने आजादी का ऐसा भव्य समारोह देखा। ममता इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर मनाना चाहती थीं, इसलिए जगह को भी बदल दिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ममता बनर्जी के तिरंगा फहराने के साथ यह समारोह सुबह 10.30 शुरू हुआ। ममता ने अपने भाषण में कहा कि कभी गलती न होने दावा कोई नहीं कर सकता है और अगर उनसे कोई गलती हुई है, तो जनता उन्हें माफ करे।