विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

वन रैंक-वन पेंशन : सेना प्रमुख और पूर्व सैनिकों के बीच बातचीत बेनतीजा

वन रैंक-वन पेंशन : सेना प्रमुख और पूर्व सैनिकों के बीच बातचीत बेनतीजा
फाइल फोटो
नई दिल्ली: वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट के चैयरमेन मेजर जनरल सतबीर सिंह ने सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह से मुलाकात की। हालांकि मुलाकात के बाद मेजर जनरल सतबीर सिंह ने कहा कि बातचीत बेनतीजा लेकिन सकारात्मक भी रही, पूर्व सैनिकों का जंतर-मंतर पर अनशन जारी रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत के और दौर होंगे और वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। मेजर जनरल सिंह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से इस मामले पर मिलना चाह रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें मिलने के कोई संकेत नही मिले हैं।  

उधर खबर यह भी है कि केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर भी इस मुद्दे पर एक बैठक हुई जिसमें रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल के अलावा सरकार से जुड़े कुछ पूर्व सैनिक शामिल हुए। उसमें पूर्व सैनिकों से अपना आंदोलन धीमा करने और सरकार को कुछ और वक्त देने की बात कही गई ।

फिलहाल दो पूर्व सैनिक अस्पताल में और चार जंतर मंतर पर बेमियादी अनशन पर बैठे हैं। इन सैनिकों का कहना है कि जब तक सरकार वन रैंक-वन पेंशन को लागू नहीं करती, वह तब तक अनशन नहीं तोड़ेंगे।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com