![चांदनी चौक में एक्सिस बैंक की शाखा पर आयकर विभाग का छापा, फर्जी खातों में करोड़ों जमा होने की बात चांदनी चौक में एक्सिस बैंक की शाखा पर आयकर विभाग का छापा, फर्जी खातों में करोड़ों जमा होने की बात](https://i.ndtvimg.com/i/2016-04/axis-bank_650x400_41460477162.jpg?downsize=773:435)
प्रतीकात्मक तस्वीर...
नई दिल्ली:
आयकर विभाग के अधिकारियों ने चांदनी चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में छापेमारी कर कथित तौर पर 44 फर्जी अकाउंट होने का पता लगाया है. टैक्स अधिकारियों का कहना है कि 8 नवंबर के बाद से इन खातों में 100 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा कराए गए हैं. बीते 8 नवंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन से निपटने के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने का ऐलान किया था.
अधिकारियों ने कहा कि नोटबंदी के ऐलान के बाद से ब्रांच में कुल 450 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं.
उन्होंने बताया कि 44 फर्जी अकाउंटों को फर्जी दस्तावेजों के जरिये खोला गया. जांचकर्ताओं को शक है कि इस धन का इस्तेमाल सोना खरीदने में किया गया.
एक महीने में एक्सिस बैंक की शाखा पर दूसरी बार छापेमारी हुई है. इससे पहले बैंक की कश्मीरी गेट शाखा पर छापेमारी की गई थी.
ये भी पढ़ें- अब आएंगे प्लास्टिक के नोट, नोटबंदी के बाद मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला
सूरत में होंडा कार के अंदर मिले 76 लाख रुपये के 2,000 के नए नोट
नोटबंदी का सवाल : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, 10-15 दिनों में समस्याएं होंगी खत्म
राहुल के भूकंप वाले बयान पर BJP की प्रतिक्रिया, कांग्रेस को बताया 'घोटालों का केंद्र'
मनमोहन सिंह ने बेहद कड़े शब्दों में की नोटबंदी की आलोचना, बताया 'विशाल त्रासदी'
ऐसे बनी नोटबंदी की गुप्त योजना, पीएम मोदी के घर से इस अफसर की टीम कर रही थी काम
लालू ने साधा पीएम पर निशाना, कहा - प्रधानमंत्री 50 दिन बाद इस्तीफा देंगे या मुंह छिपाते फिरेंगे?
अधिकारियों ने कहा कि नोटबंदी के ऐलान के बाद से ब्रांच में कुल 450 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं.
उन्होंने बताया कि 44 फर्जी अकाउंटों को फर्जी दस्तावेजों के जरिये खोला गया. जांचकर्ताओं को शक है कि इस धन का इस्तेमाल सोना खरीदने में किया गया.
एक महीने में एक्सिस बैंक की शाखा पर दूसरी बार छापेमारी हुई है. इससे पहले बैंक की कश्मीरी गेट शाखा पर छापेमारी की गई थी.
ये भी पढ़ें- अब आएंगे प्लास्टिक के नोट, नोटबंदी के बाद मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला
सूरत में होंडा कार के अंदर मिले 76 लाख रुपये के 2,000 के नए नोट
नोटबंदी का सवाल : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, 10-15 दिनों में समस्याएं होंगी खत्म
राहुल के भूकंप वाले बयान पर BJP की प्रतिक्रिया, कांग्रेस को बताया 'घोटालों का केंद्र'
मनमोहन सिंह ने बेहद कड़े शब्दों में की नोटबंदी की आलोचना, बताया 'विशाल त्रासदी'
ऐसे बनी नोटबंदी की गुप्त योजना, पीएम मोदी के घर से इस अफसर की टीम कर रही थी काम
लालू ने साधा पीएम पर निशाना, कहा - प्रधानमंत्री 50 दिन बाद इस्तीफा देंगे या मुंह छिपाते फिरेंगे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चांदनी चौक, एक्सिस बैंक, आयकर विभाग, छापेमारी, नोटबंदी, Chandni Chowk, Axis Bank, Income Tax Department, Note Ban, IT Raid