विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2015

वायरल वीडियो : गुजरात में गायक पर बालटी भर कर पैसे बरसाते दिखे बीजेपी नेता

वायरल वीडियो : गुजरात में गायक पर बालटी भर कर पैसे बरसाते दिखे बीजेपी नेता
वडोदरा: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खासा वायरल हो रखा है। इस वीडियो में गुजरात के वडोदरा में एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बीजेपी नेता एक गायक पर बालटी से पैसे बरसा रहे हैं।

यह घटना वडोदरा के हरनी इलाके में 20 सितंबर को गणपति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रारंपरिक संगीत कार्यक्रम के वक्त की है। इस वीडियो में वडोदरा जिले के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पटेल स्टेज पर मशहूर गुजराती गायक कीर्तिदन गड़वी के पीछे खड़े हैं और बालटी भर कर नोट उन पर बरसा रहे हैं।
वहीं अपने बचाव में पटेल कहते हैं कि गड़वी प्रसिद्ध कलाकार हैं और उस क्रार्यक्रम के दौरान एकत्र धन गायों की रक्षा में इस्तेमाल किया जाना है। पटेल कहते हैं, 'मैंने नोट नहीं बरसाए, ना ही उन्हें हवा में उड़ाए हैं। लोगों ने जो पैसे दिए हैं, उनका उपयोग गायों की सुरक्षा और बीमार गायों के उपचार जैसे सामाजिक कार्यों में खर्च किया जाएगा। यह कार्यक्रम 20 सितंबर को महाकाली युवक मंडल द्वारा आयोजित की गई है, जहां मैं बस किर्तीदन गड़वी को पैसे दे रहा था।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान करीब 30 से 40 हजार रुपये एकत्र हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, वडोदरा, वायरल वीडियो, सतीश पटेल, गणपति विसर्जन, कीर्तिदन गड़वी, नोटों की बारिश, Vadodara, Satish Patel, Kirtidan Gadhvi