दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 3324 मामले आए सामने, 44 लोगों की हुई मौत

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना (coronavirus) से 44 मरीजों की मौत हो गयी जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 5898 हो गयी है. 

दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 3324 मामले आए सामने, 44 लोगों की हुई मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना (coronavirus) से 44 मरीजों की मौत हो गयी जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 5898 हो गयी है. पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 3324 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 3,17,548 तक पहुंच गयी है. राहत की बात है कि इस रोग से अबतक 2,89,747 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं. सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घण्टे में 56,950 टेस्ट करवाए गए हैं. 

कोरोना वायरस संक्रमण के बाद 5 महीने के लिए विकसित हो जाती है रोग प्रतिरोधक क्षमता: अध्ययन

राजधानी में संक्रमण दर 5.84 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं रिकवरी रेट लगातार सुधरता हुआ दिख रहा है. 91.24 फीसदी की दर से लोग ठीक हो रहे हैं. सक्रिय मरीज़ों की दर 6.89 फीसदी है. हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. कोरोना डेथ रेट 1.86 फीसदी रह गया है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 21,903 है. सरकार की तरफ से बताया गया है कि होम आइसोलेशन में 12,360 मरीजों को रखा गया है. दिल्ली में 2748 कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं.दिल्ली में अब तक कुल 37,71,273 टेस्ट किये गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:एक साथ आ सकती हैं कई कंपनियों की कोरोना वैक्सीन