![ग्राउंड जीरो रिपोर्ट : लहलहाती फसल हो गई बरबाद, किसान खुदकुशी को मजबूर ग्राउंड जीरो रिपोर्ट : लहलहाती फसल हो गई बरबाद, किसान खुदकुशी को मजबूर](https://i.ndtvimg.com/i/2015-09/farmer_650x488_71441795246.jpg?downsize=773:435)
महाराष्ट्र के मराठवाडा में सोने जैसी फसल होने के बावजूद वहां किसानों के हालात खस्ता है। किसान खुदकुशी करने को मजबूर हैं। तस्वीरों में देखें सूरत-ए-हालात...
![](https://i.ndtvimg.com/i/2015-09/farmer_650x488_71441795286.jpg)
मराठवाडा में मौसमी और कपास की शानदार फसल हुआ करती थी। लेकिन फिलहाल हालात ऐसे हैं कि खड़ी फसल बरबाद हो चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सूखा, अकाल, किसानों की आत्महत्या, Farmers Suicide, Marathwada, Maharasthra, Draught In Marathwada