ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि पिछले चार साल में सड़क हादसों में राज्य में 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. बेहरा ने एक सवाल के जवाब में बताया कि 2016 से सितंबर 2019 तक राज्य में 40,852 हादसे हुए. इनमें 18,638 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा, ‘‘2016 में सड़क हादसों में 4,463 लोगों की जान गयी जबकि 2017 और 2018 में क्रमश: 4,790 और 5,315 लोगों की मौत हुई. सितंबर 2019 तक सड़क हादसों में 4,115 लोगों की मौत के मामले सामने आए.''
जम्मू-कश्मीर: डोडा में वाहन खाई में गिरा, पांच महिलाओं और तीन बच्चों सहित 16 की मौत
परिवहन मंत्री ने कहा कि सुंदरगढ़ जिले में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा 313 लोगों की मौत हुई. इसके बाद गंजाम में 301 लोगों की जान गई. हालांकि, मंत्री ने दावा किया कि मोटर वाहन (संशोधन) कानून, 2019 लागू होने के बाद सड़क हादसों की संख्या कम हुई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं