विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

मां नहीं बन पाने की ऐसी सजा, ससुराल वालों ने महिला की गला घोंटकर हत्या की

मां नहीं बन पाने की ऐसी सजा, ससुराल वालों ने महिला की गला घोंटकर हत्या की
प्रतीकात्मक फोटो
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के शेरपुर गांव में ससुराल वालों ने एक 32 वर्षीय महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए बाद में उसके शव को छत के पंखे से लटका दिया। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी चमन सिंह चावड़ा ने आज बताया कि पीड़ित महिला शबाना के पति अफजल को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

महिला के भाई इकबाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि पहले उसकी बहन की गला घोंट कर हत्या की गई और फिर उसके शव को उसके ससुराल में ही पंखे से लटका दिया गया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

इकबाल ने आरोप लगाया कि शबाना मां नहीं बन पा रही थी इसलिए उसे प्रताड़ित किया जाता था और उससे दहेज की मांग की जाती थी। चावड़ा ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर, महिला की हत्या, Woman Killed By In Laws, Mujaffarnagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com