विज्ञापन

UP: बदमाशों ने BJP नेता के होटल में घुस की कई राउंड फायरिंग, खाना खा रहे लोग सहम गए

Mujaffarnagar Firing: दबंगों के हौसले किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने फायरिंग कर अगली गोली होटल मालिक के माथे में मारने की धमकी दी.

UP: बदमाशों ने BJP नेता के होटल में घुस की कई राउंड फायरिंग, खाना खा रहे लोग सहम गए
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने की फायरिंग.
मुज़फ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में बदमाशों की गुंडई देखने को मिली है. बदमाशों ने BJP नेता के होटल पर पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने (Mujaffarnagar Firing) की कोशिश की. फायरिंग करने और दहशत फैलाने का एक लाइव वीडियो सामने आया है. इस वीडयो में दबंग BJP नेता नितिश मलिक के संगम होटल पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही वह काफी गाली-गलौज भी कर रहा है. बता दें कि नितिश मलिक मुजफ्फरनगर में बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री हैं. वह संगम होटल के मालिक भी हैं.

मुजफ्फरनगर में दबंगों के हौसले बुलंद

दबंगों के हौसले किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दबंग ने फायरिंग कर अगली गोली होटल मालिक के माथे में मारने की धमकी दी. इस घटना से होटल में खाना खा रहे लोग दहशत में आ गए. घटना के वक्त वहां पर कुछ महिलाएं भी मौजूद थीं. 

फायरिंग का CCTV वीडियो डरा देगा

घटना का वीडियो डरा देने वाला है. बता दें कि स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद बदमाश मुंह पर रुमाल बांधकर संगम होटल पहुंचा था. इसके बाद उसने पिस्तौल के दम पर थाना मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेडा बाईपास के पास दहशत फैला दी. होटल मालिक और वहां खाना खा रहे लोग इस घटना से दहशत में हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com