पिछले 24 घंटे में सामने आए 37,148 नए COVID-19 मामले, अब तक कुल 28,000 से ज़्यादा मौत

Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 11 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है तो वहीं मृतकों की संख्या 28 हजार को पार कर चुकी है.

पिछले 24 घंटे में सामने आए 37,148 नए COVID-19 मामले, अब तक कुल 28,000 से ज़्यादा मौत

Coronavirus in India: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले

नई दिल्ली:

Coronavirus in India: कोरोना वायरस को लेकर स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 11 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है तो वहीं मृतकों की संख्या 28 हजार को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 37,148 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 11,55,191 पर पहुंच चुकी हैं. इस दौरान 587 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 28084 हो गई है. इसके अलावा 724578 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट में इजाफा देखने को मिला है जोकि चिंता का विषय है, यह 11.14 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं रिकवरी रेट 62.72 फीसदी पर पहुंच गया है.

राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में अभी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में यहां 8240 नए मामले सामने आए हैं. वहीं तमिलनाडु में 4985, आंध्र प्रदेश में 4074, कर्नाटक में 3648 और पश्चिम बंगाल 2282 नए मामले सामने आए हैं. 

मृतकों के मामले में भी महाराष्ट्र सबसे आगे हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 176 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में 72, तमिलनाडु में 70, आंध्र प्रदेश 54 और उत्तर प्रदेश में 46 लोगों की मौत हुई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: 172 दिनों में देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 11 लाख के पार