विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2013

दिल्ली : बारिश और ट्रैफिक जाम के साथ शुरू हुआ शुक्रवार

दिल्ली : बारिश और ट्रैफिक जाम के साथ शुरू हुआ शुक्रवार
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सप्ताह का आखिरी कामकाजी दिन, शुक्रवार, बेहद तेज बारिश से शुरू हुआ, और सुबह आठ बजे से शुरू हुई इस बारिश के चलते आने-जाने वालों को सड़कों पर जगह-जगह भरे पानी और भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक बरसात शनिवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है।

ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, सीवर भर जाने के कारण हमें जगह-जगह से ट्रैफिक जान की ख़बरें मिल रही हैं, और निजामुद्दीन, ग्रेटर कैलाश-1, और सफदरजंग में इसी कारण ट्रैफिक की गति काफी धीमी है..."

वैसे, रिंग रोड की हालत भी कुछ अच्छी नहीं है, और सड़कों पर कई-कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है। जगह-जगह दोपहिया वाहन चलाने वाले और पैदल चलने वाले बस स्टैंडों और पेड़ों के नीचे पनाह लेते दिखाई दिए। इसी जाम के कारण रिंग रोड पर फंसी हुई दक्षिणी दिल्ली निवासी आकांक्षा सिंह ने कहा, "पता नहीं, जैसे ही बारिश शुरू होती है, सड़कों की हालत खराब हो जाती है, और जाम लग जाते हैं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारी बारिश, दिल्ली में बारिश, ट्रैफिक जाम, मौसम विभाग, Heavy Rains, Rains In Delhi, Traffic Jam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com