देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 28701 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में कोरोना संक्रमित आए मरीज़ों की यह सबसे बड़ी संख्या है. इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 878,254 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 28701 नए मामले आए हैं और 500 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. भारत में COVID-19 से अब तक 23174 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, 553471 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं, जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात है. रिकवरी रेट 63.01 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 13.09 प्रतिशत है.
आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य में महाराष्ट्र में तेजी से COVID-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 7827 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मामलों के लिहाज से महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु (4244), कर्नाटक (2627), आंध्र प्रदेश (1933) और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (1573) का नंबर आता है.
बीते 24 घंटों में COVID-19 की वजह से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र में हुई हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में 173 लोगों की वायरस से जान गई है. कर्नाटक में 71, तमिलनाडु में 68, दिल्ली में 37 और पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं