विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2015

इमरान खान ने मोदी से कहा, रुकावटों के बावजूद भारत-पाक बातचीत जारी रहे

इमरान खान ने मोदी से कहा, रुकावटों के बावजूद भारत-पाक बातचीत जारी रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इमरान खान।
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि बातचीत में कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग अवरोध पैदा कर सकते हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच निर्बाध ढंग से बातचीत जारी रहनी चाहिए।

लोगों को अमन के फायदे समझाएं दोनों देश
मोदी से मुलाकात के बाद इमरान ने दोनों देशों के बीच बातचीत का स्वागत किया। उन्होंने ‘एजेंडा आज तक’ में कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि ऐसे तत्व हैं जो बातचीत को पटरी से उतारने का प्रयास करेंगे। रुकावट डालने की कोशिश की जाएगी। परंतु उनको बातचीत के लिए आगे बढ़ना चाहिए और नहीं रूकना चाहिए।’ इमरान ने कहा कि दोनों देश के नेतृत्व को लोगों को अमन के फायदे के बारे में समझाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान खान, क्रिकेटर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत-पाकिस्तान बातचीत, Imran Khan, Cricketer, PM Narendra Modi, India-Pakistan Dialogue