विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: जम्मू के पुंछ के बीजी सेक्टर में बुधवार से बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन जारी है. बुधवार शाम 4.30 बजे से छोटे हथियारों, ऑटोमेटिक और 82 एमएम मोर्टार से पाकिस्तान की ओर से गोले दागे जा रहे हैं, हालांकि सुबह 3.30 बजे मोर्टार से फायरिंग बंद कर दी गई, लेकिन छोटे हथियारों के साथ-साथ ऑटोमेटिक हथियारों के साथ फायरिंग जारी है.

सरहद पर तैनात सेना इस गोलीबारी का करारा जबाब दे रही है. रविवार को पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में सेना का सीमा पर तैनात एक सिपाही सुदीश कुमार शहीद हो गया.

आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अब तक 30 से भी ज़्यादा बार सीज़फायर का उल्लंघन कर चुका है. बावजूद इसके पाकिस्तान लगातार भारत पर आरोप लगा रहा है. पाकिस्तान के विदेश विभाग ने इस्लामाबाद में भारत पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, पुंछ, पाकिस्तान, सीजफायर का उल्लंघन, पाकिस्तान ने की फायरिंग, Jammu Kashmir, Pakistan, Violates Ceasefire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com