विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2011

अब इंडियन मुजाहिदीन ने ली धमाके की जिम्मेदारी

New Delhi: इंडियन मुजाहिदीन ने एक ई-मेल भेजकर दिल्ली हाईकोर्ट में कल हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है। इंडियन मुजाहिदीन का कहना है कि हूजी का दावा बिल्कुल गलत है, क्योंकि पूरी प्लानिंग उसकी थी और उसने ही धमाके को अंजाम दिया है। इंडियन मुजाहिदीन ने और हमले करने की भी धमकी दी है। इधर, हाईकोर्ट में कल हुए धमाके में अभी तक सुरक्षा एजेंसियों के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। अंधेरे में तीर चला रही एजेंसियां अब दूसरे तरीकों से आतंकियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। अब से कुछ देर पहले गृहसचिव आरके सिंह ने ऐलान किया कि धमाके का सुराग देने वाले को 5 लाख का ईनाम दिया जाएगा। सिंह ने यह भी कहा कि जब्त हुई सैंट्रो कार का धमाके से कोई लेनादेना नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट में हुए धमाके में एनआईए उस ई−मेल की भी जांच में जुटी है जिसे आतंकी संगठन हूजी ने मीडिया संगठनों को भेजा है। ये मेल जम्मू के किश्तवाड़ से भेजा गया है और एनआईए इसकी जांच के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के संपर्क में है। इस साइबर कैफे का नाम ग्लोबल इंटरनेट साइबर कैफे है और इसके मालिक का नाम महमूद अहमद है। कैफे के मालिक सहति तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली हाईकोर्ट धमाका, दिल्ली हाईकोर्ट विस्फोट, इंडियन मुजाहिदीन, हूजी