विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

‘हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं’ का नियम सही मंशा से बनाया गया है : फडणवीस

‘हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं’ का नियम सही मंशा से बनाया गया है : फडणवीस
देवेन्द्र फडणवीस (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री दीवाकर रावते ने ‘हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं’ का निर्णय सही मंशा से बनाया है। यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में कही। फडणवीस ने कहा कि रावते ने सही मंशा से निर्णय किया, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि जहां तक सड़क सुरक्षा की बात है तो हेलमेट पहनने को अनिवार्य बनाने से बहुत अच्छे परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं।

फडणवीस ने कहा कि मैं इस मामले पर रावते से चर्चा करूंगा और देखूंगा कि क्या कोई दूसरा रास्ता संभव है। वह पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने दोपहिया वाहनों के लिए ‘हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं’ के निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, परिवहन मंत्री, दीवाकर रावते, देवेन्द्र फडणवीस, Maharashtra, Transport Minister, Diwakar Rawate, Devendra Fadnavis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com