विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2014

'महिला पुलिस अधिकारी के लिए भी सुरक्षित नहीं दिल्ली, तो आम युवतियों का क्या होगा?'

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल में घटी एक घटना में तीन युवकों को एक युवती के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ा, जब उन्हें पता चला कि युवती पुलिस कांस्टेबल है।

हाल ही में पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में रात 10 बजे के करीब काम से लौट रही एक युवती का तीन युवकों ने पीछा किया और अपमानजनक एवं भद्दी टिप्पणियां भी कीं। इतना ही नहीं युवकों ने उसका हाथ भी पकड़ने की कोशिश की।

जब युवती ने विरोध किया और कहा कि वह पुलिस अधिकारी है, तो तीनों युवक सिर पर पैर रखकर भाग खड़े हुए। युवती ने घटना के बाद सबसे पहले अपने घर के पास वाले थाने में तीनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

बाद में कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद युवती अपनी शिकायत वापस लेने के लिए तैयार हो गई थी और और मामला यहीं शांत हो जाता, लेकिन प्राथमिकी रद्द किए जाने की बात दिल्ली उच्च न्यायालय में जा पहुंची।

मामले की सुनवाई कर रहीं जज जस्टिस प्रतिभा रानी इस बात से हैरत में पड़ गईं कि न केवल आम युवतियां बल्कि एक महिला पुलिस अधिकारी भी दिल्ली में सुरक्षित नहीं है और यौन उत्पीड़न से बची नहीं है।

जस्टिस प्रतिभा रानी ने महिलाओं का अपमान करने के लिए युवाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अगर महिला पुलिस अधिकारी सड़क पर अकेले नहीं चल सकती, तो आम युवतियों का क्या होगा?

हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा हाईकोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 16 फीसदी तक वृद्धि हुई है।

दो साल पहले 16 दिसंबर को राजधानी में घटित सामूहिक दुष्कर्म मामले के प्रति उभरे जनाक्रोश के बावजूद इस साल महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामलों में 35 फसीदी रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है, जिनमें 1,794 मामले दुष्कर्म के हैं।

जस्टिस प्रतिभा रानी ने प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया। मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने एक आरोपी से प्राथमिकी को सस्वर पढ़ने के लिए कहा। ऐसा करने से आरोपी के हिचकिचाने पर न्यायाधीश ने आरोपी को फटकार लगाते हुए कहा, 'आपको एक युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए शर्म नहीं आई और अब प्राथमिकी को पढ़ने में शर्म आ रही है?'

हाईकोर्ट ने तीनों आरोपियों को आसानी से न छोड़ने का स्पष्ट संकेत देते हुए उन्हें अपने अभिभावकों के साथ एक दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई में पेश होने का हुक्म दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, महिला सुरक्षा, दिल्ली हाईकोर्ट, महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़, Delhi, जस्टिस प्रतिभा रानी, Harassment, Delhi High Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com