विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2018

राजस्थान: उड़ान भरने के 12 मिनट बाद ही क्रैश हुआ मिग-27 लड़ाकू विमान, पायलट सुरक्षित, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके में तकनीकी खराबी के चलते भारतीय वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. यह हादसा देवरिया गांव के पास हुआ है. इसमें पायलट सुरक्षित है

राजस्थान: उड़ान भरने के 12 मिनट बाद ही क्रैश हुआ मिग-27 लड़ाकू विमान, पायलट सुरक्षित, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश
राजस्थान के जोधपुर के निकट भारतीय वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश
जोधपुर: जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके में तकनीकी खराबी के चलते भारतीय वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. यह हादसा देवरिया गांव के पास हुआ है. इसमें पायलट सुरक्षित है. इस हादसे के बाद प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. एयरफोर्स के अधिकारी और पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.वायुसेना ने बताया कि मंगलवार सुबह जोधपुर से एक मिग 27 विमान ने नियमित उड़ान भरी और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकाल गया है और इस मामले की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं. 

जांच में खुलासा : पायलट के रोने और चिंता में होने के कारण हुआ भीषण नेपाल विमान हादसा

वायुसेना के प्रवक्‍ता ने बताया है कि मिग-27 ने एयरबेस से सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी थी और 9 बजकर दो मिनट पर मिग-27 क्रैश हो गया.  इससे पहले छह जुलाई को भारतीय वायुसेना का ट्रेनर फाइटर जेट मिग 23 जोधपुर में क्रैश हुआ था. इस हादसे में फाइटर पर सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे. गोपासर के निकट एक खेत में नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई थी.जेट मिग-23 ने करीब 12 बजे जोधपुर से उड़ान भरी थी और बालेसर क्षेत्र के गोपासर गांव के निकट इसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया था. विमान के खेत में गिरते ही इसमें आग लग गई. 
 
क्रिस्टल टावर आग हादसा: स्कूल में सिखाए गये सेफ्टी टिप्स से इस बच्ची ने बचाई कई लोगों की जान

आपको बता दें कि जुलाई में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक गांव में एक मिग -21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुअर था. इस घटना में भारतीय वायुसेना के एक पायलट की जान चली गई थी. वायुसेना ने बताया था कि विमान नियमित उड़ान पर था. वह दोपहर 1 बज कर करीब 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.​

VIDEO: एयर चीफ मार्शल धनोआ ने उड़ाया मिग 21
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com