विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

मैं देश नहीं छोड़ूंगा, यहीं पैदा हुआ, यहीं मरूंगा : आमिर खान

मैं देश नहीं छोड़ूंगा, यहीं पैदा हुआ, यहीं मरूंगा : आमिर खान
आमिर खान (फाइल फोटो)
मुंबई: आमिर खान ने अपने असहनशीलता पर दिए गए बयान पर सोमवार को मुंबई में सफाई दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मेरी बात ठीक से नहीं समझी और मैं देश छोड़कर कहीं नहीं रह सकता।

देश छोड़कर 3 हफ्ते से ज्यादा नहीं रह सकते
मुंबई में फिल्म 'रंग दे बसंती' के 10 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म की टीम के लिए खास स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म की टीम के साथ आमिर खान भी मौजूद थे। यहां आमिर खान ने कहा कि "कुछ लोगों ने मेरी बात को समझा कि मैंने क्या कहा, और कुछ लोग मुझ पर गुस्सा हुए। मैं उनके गुस्से और नाराजगी को समझता हूं। कुछ लोगों को लगता है कि मैं देश छोड़ना चाहता हूं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं यहीं पैदा हुआ हूं और यहीं मरूंगा। मैं अपना देश छोड़कर 3 हफ्ते से ज्यादा नहीं रह सकता। घर की याद सताने लगती है।"

आमिर ने यह भी कहा कि "मैंने कभी नहीं कहा कि देश में असहनशीलता है और मैं देश को छोड़कर चला जाऊंगा। मेरी फिल्मों या 'सत्यमेव जयते' को देखें तो मैंने देश को बनाने और जोड़ने का काम किया है। मुझे दुख इस बात का है कि ज़्यादा लोग दुखी हुए।'' इसके साथ ही आमिर ने कहा कि ''किरण ने जो भी बातें कही थी, उसे दुनिया के सामने नहीं रखना चाहिए था।"

बात को ठीक से नहीं समझा गया
पिछले दिनों देश में चल रहे असहनशीलता के मुद्दे पर बात करते हुए आमिर खान ने कह दिया था कि उनकी पत्नी किरण डरी हुई है और उसे कभी कभी लगता है कि देश छोड़ देना चाहिए। आमिर ने यह भी कहा था कि किरण को अहसास होता है कि क्या यह देश उनके बच्चे के लिए महफूज़ है। इस बयान के बाद देश भर में चर्चा हुई, ढेर सारे विवाद हुए। अब आमिर खान ने मीडिया के सामने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी बात को ठीक से नहीं समझा गया इसलिए लोग गुस्सा हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, असहिष्णुता, असहनशीलता, बयान, विवाद, देश छोड़ने का बयान, बॉलीवुड, Aamir Khan, Aamir Khan 'intolerance', Leave Country, Bollywood, Clarification, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com