आसनसोल (Asansol) लोकसभा सीट से तृणमूल (TMC) के शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने बड़ी जीत दर्ज की. इन दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर सबकी नजर थी. आसनसोल सीट से शत्रुघ्न सिन्हा ने 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की. इस निर्वाचन क्षेत्र में यह टीएमसी की पहली चुनावी जीत है. यहां पर शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बीजेपी ने अग्निमित्र पॉल को उतारा था. बीजेपी से टीएमसी में आए बाबुल सुप्रियो ने बालीगंज सीट से जीत हासिल की. उनके खिलाफ बीजेपी ने केया घोष और माकपा ने सायरा शाह हलीम को चुनावी मैदान में उतारा था.
आसनसोल लोकसभा सीट बाबुल सुप्रियो के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी. वहीं, बालीगंज के विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी. दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था. बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं बीजेपी के उन ईर्ष्यालु 'नेताओं' के चेहरे देखना चाहते हैं, जिन्होंने कभी भी आसनसोल के लिए मेरी मेहनत को स्वीकार नहीं किया. और उन्होंने यह कहकर मेरा मज़ाक उड़ाया कि यहां से एक माचिस की तीली भी बीजेपी से सीट सकती है. शुक्रिया आसनसोल आपने उन्हें एक करारा जवाब दिया है.'
1/2: Heartiest Congrats to the Brand New Dashing Hon'ble MP of Asansol Shri @ShatruganSinha ji for winning by 3L+ votes•Asansol proved that @BJP4India @BJP4Bengal was NEVER a factor, Babul's sincerity was????❤️
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) April 16, 2022
वहीं, आसनसोल में, "शॉटगन" सिन्हा ने कहा कि वह " इस जीत के लिए आसनसोल के लोगों और ममता बनर्जी के आभारी हैं.' इस बीच, अग्निमित्र पॉल ने कहा, "लोगों का फैसला मंजूर है, यह नहीं कह सकते कि धांधली हुई थी. हमें इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए 2024 के चुनावों की तैयारी करनी होगी.' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया. बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘मैं आसनसोल संसदीय सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर एआईटीसी पार्टी उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद देती हूं.'
I sincerely thank the electors of the Asansol Parliamentary Constituency and the Ballygunge Assembly Constituency for giving decisive mandate to AITC party candidates. (1/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 16, 2022
इसे भी पढ़ें: Bypoll Results : बंगाल में TMC की ऐतिहासिक जीत, शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो विजयी, बिहार में RJD जीती
VIDEO: आसनसोल सीट पर उपचुनाव के दौरान जमकर हुई हाथापाई, बीजेपी का TMC पर आरोप
इसे भी देखें :आसनसोल लोकसभा सीट पर जीत की ओर शत्रुघ्न सिन्हा, बालीगंज विधानसभा से बाबुल सुप्रियो आगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं