विज्ञापन

Bypoll Results : बंगाल में TMC की ऐतिहासिक जीत, शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो विजयी, बिहार में RJD जीती

By-election Results : आज चार राज्यों में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. इसमें बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है. जो कि बाबुल सुप्रियो के तृणमूल कांग्रेस में चले जाने की वजह से खाली हुई है.

By-election Results : बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो की जीत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

By-election Results : आज एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. बंगाल उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने इतिहास रच दिया है. आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा लगभग 2 लाख वोटों के मार्जिन से जीत गए हैं. टीएमसी ने इस सीट से कभी जीत हासिल नहीं की थी, इसलिए ये जीत काफी खास मायने रखती है. वहीं बालीगंज विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी जीत हासिल कर ली है. 

उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी 10 बड़ी बातें

  1. बिहार की बोचहां सीट से लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अमर पासवान ने जीत हासिल कर ली है. काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही पासवान ने बढ़त बना ली थी. दोपहर 1 बजे तक वो 23,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे थे. जब आखिरी परिणाम आए तो आरजेडी को 82,116 वोट मिले, बीजेपी 45,353 और वीआईपी 29,671 वोट लेकर आई. जीत का अंतर 36,000 से ऊपर रहा.

  2. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बोचहां की जीत पर कहा कि 'बिहार के बोचहां के जनता मालिकों को हार्दिक धन्यवाद. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बेरोजगारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है.'

  3. वहीं, बंगाल उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने इतिहास रच दिया है. आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा लगभग 2 लाख वोटों के मार्जिन से जीत गए हैं. टीएमसी ने इस सीट से कभी जीत हासिल नहीं की थी, इसलिए ये जीत काफी खास मायने रखती है. वहीं बालीगंज विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी जीत हासिल कर ली है. 

  4. बाबुल सुप्रियो ने ये जीत हासिल करने के बाद एक ट्वीट कर कहा कि 'थैंक्यू बालीगंज, थैंक्यू आसनसोल, मैं आश्वस्त था कि न्याय होगा और आसनसोल से अगला सांसद तृणमूल कांग्रेस से होगा. अब मैं डैशिंग और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.'

  5. दोपहर 1 बजे के आसपास आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा 1 लाख 35 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे थे. वहीं, दोपहर 1 बजे के बाद 17वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो 15,386 वोटों से आगे थे. .

  6. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल की बढ़त पर ही एक ट्वीट करते हुए लोगों का धन्यवाद दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई की. बता दें कि राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. भाजपा ने केया घोष जबकि माकपा ने सायरा शाह हलीम को तृणमूल के बाबुल सुप्रियो के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है.

  7. छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ सीट से कांग्रेस की यशोदा वर्मा 15 दौर की गणना में कांग्रेस की उम्मीदवार यशोदा वर्मा भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल से 15,633 मतों से आगे हैं.  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल नवंबर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ा था. 

  8. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 16 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा खैरागढ़ से विधायक बनेंगी और 17 अप्रैल को खैरागढ़-छुरीखदान-गंडई नाम का नया जिला हकीकत बनेगा.

  9. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित बोचहां विधानसभा सीट, विधायक मुसाफिर पासवान की मृत्यु के बाद खाली हो गई. यहां से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.  इस सीट पर बीजेपी से बेबी कुमारी, वीआईपी से डॉक्टर गीता और आरजेडी से अमर पासवान प्रत्याशी थे. कांग्रेस से तरुण चौधरी को उतारा गया था.

  10. पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में, 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला महा विकास अघाड़ी सरकार के घटक कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच होने की उम्मीद है. कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की पत्नी जयश्री जाधव को मैदान में उतारा, जबकि भाजपा ने सत्यजीत कदम को मैदान में उतारा है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com