विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

विनती करता हूं, सुरक्षा ज़रूर लें : असदुद्दीन ओवैसी की कार फायरिंग मामले में राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने ओवैसी की कार पर फायरिंग के मामले में राज्यसभा में बताया कि ओवैसी की सुरक्षा को खतरे का मूल्यांकन किया गया है और उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा बुलेट प्रूफ कार के साथ देने का फैसला हुआ है. हालांकि, ओवैसी ने सुरक्षा लेने से मना कर दिया है.

विनती करता हूं, सुरक्षा ज़रूर लें : असदुद्दीन ओवैसी की कार फायरिंग मामले में राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने AIMIM चीफ ओवैसी की कार पर फायरिंग मामले में जारी किया बयान.

गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के मामले में  राज्यसभा में बयान जारी किया. उन्होंने सदन को बताया कि ओवैसी की सुरक्षा को खतरे का मूल्यांकन किया गया है और उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा बुलेट प्रूफ कार के साथ देने का फैसला हुआ है. हालांकि, ओवैसी ने सुरक्षा लेने से मना कर दिया है. शाह ने कहा कि 'मैं सदन के जरिए उन से विनती करता हूं कि वह सुरक्षा जरूर लें. सदन के ज़रिये विनती करता हूं, असदुद्दीन ओवैसी सुरक्षा ज़रूर लें.'

गृहमंत्री ने सदन में बयान जारी करते हुए बताया कि '3 फरवरी को ओवैसी जब दिल्ली वापस लौट रहे थे एक टोल प्लाजा के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली चलाई गई. उनकी गाड़ी में तीन गोलियों के निशान मिले हैं. इस मामले में तीन गवाह हैं. थाना पिलखुवा में विवेचना की जा रही है. अब तक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो पिस्टल और एक अल्टो कार बरामद हुई है. साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है.'

उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है. कड़ी सतर्कता बरती जा रही है. घटनास्थल का पुलिस ने निरीक्षण किया है. जिला नियंत्रण कक्ष को ओवैसी के मूवमेंट की जानकारी नहीं दी गई थी.'

बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुवार को ओवैसी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके जब ओवैसी जब दिल्‍ली वापस लौट रहे थे, इस दौरान उनकी कार पर फायरिंग की गई थी. पुलिस ने मामले में पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि ये ओवैसी और उनके छोटे भाई के बयानों से बेहद नाराज थे. फेसबुक, ट्विटर, सोशल मीडिया पर ये ओवैसी के भाषण सुनते थे और उनसे बेहद नफरत करते थे. इन दोनों के पास से कंट्री मेड मुंगेर टाइप पिस्टल बरामद हुई है जो इन्होंने हाल ही में किसी से खरीदी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com