ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)की कार पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों सचिन और शुभम को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके जब ओवैसी जब दिल्ली वापस लौट रहे थे, इस दौरान उनकी कार पर फायरिंग की गई थी. हैदराबाद से सांसद के अनुसार, घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हापुड़ के नजदीक टोल प्लाजा पर हुई थी. मामले का आरोपी सचिन नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है. सचिन का कहना है उसने एलएलएम किया हुआ है. अब तक की जांच में पता लगा है कि इस पर पहले भी एक 307 का मुकदमा है. एलएलएम के आरोपी के दावे को वेरिफाई किया जा रहा है.
दूसरा आरोपी शुभम सहारनपुर का रहने वाला है और दसवीं पास है. शुभम खेती करता है और उसका अब तक कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं निकला है. सहारनपुर पुलिस से क्रॉस चैक किया गया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि ये ओवैसी और उनके छोटे भाई के बयानों से बेहद नाराज थे. फेसबुक, ट्विटर, सोशल मीडिया पर ये ओवैसी के भाषण सुनते थे और उनसे बेहद नफरत करते थे. इन दोनों के पास से कंट्री मेड मुंगेर टाइप पिस्टल बरामद हुई है जो इन्होंने हाल ही में किसी से खरीदी थी. पुलिस के अनुसार, मामले में एक-दो और लोगों के नाम सामने आए है जिनसे इन्होंने हथियार खरीदे थे, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फेसबुक पर सचिन हिन्दू करके जो प्रोफ़ाइल है जिसमे ये खुद को हिन्दू संगठन का बता रहा है, इसकी जांच की जा रही है. आरोपियों को आज 12 बजे के बाद हापुड़ कोर्ट में पेश किया जाएगा और इनकी कस्टडी की मांग की जाएगी. साथ ही आज दिन में पुलिस प्रेस कांफ्रेंस भी करेगी.
गौरतलब है कि ओवैसी ने गुरुवार को ट्वीट करके अपनी कर पर फायरिंग की जानकारी दी थी. ओवैसी ने कहा था कि जब वे मेरठ से प्रचार करके दिल्ली लौट रहे थे, उसी दौरान छजारसी टोल प्लाजा के नजदीक उनके वाहन पर फायरिंग की गई. एआईएमआईएम प्रमुख ने एक ट्वीट में लिखा था, 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. चार राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं