विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 20, 2015

मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं : राहुल गांधी

Read Time: 4 mins
मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं : राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के साथ ‘बदले की राजनीति’ करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विदेशी धरती पर ‘दुर्भाग्यशाली’ संबंधी टिप्पणी की आलोचना की। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वह भारतीय हैं।

राहुल से सवाल किया गया था कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशी धरती पर यह दावा कर एक बार फिर देश का अपमान किया है कि भारतीय पहले दुर्भाग्यशाली महसूस करते थे लेकिन पिछले साल उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से वे गौरवान्वित महसूस करते हैं।

जवाब में राहुल ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं और हम सभी को गर्व है कि हम भारतीय हैं।’’ उन्होंने तीन दिवसीय अमेठी दौरे के अंतिम दिन नई दिल्ली रवाना होने से पहले लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर कहा, ‘‘..लोगों ने जो महसूस किया, सबको पता है। इस बारे में काफी चर्चा हो चुकी है... मैं और नहीं बोलना चाहता।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अमेठी के साथ सरकार गलत व्यवहार कर रही है। अगर बदला लेना चाहते हैं तो मुझसे लें लेकिन अमेठी के किसानों और गरीब जनता ने इनका कुछ नहीं बिगाड़ा है। उनसे सही व्यवहार होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो मैंने संसद में कहा है कि ये सरकार गरीबों, कमजोरों एवं किसानों की सरकार नहीं है। ये चुने हुए उद्योगतियों की सरकार है। प्रधानमंत्री के आसपास के पांच-छह उद्योगपति हैं। उनके लिए सब काम हो रहा है... लेकिन किसान रो रहा है। ओला पड़ा लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला। जो किसान खाद लेने गए, उन पर लाठियां चलीं।’’

राहुल ने कहा कि किसान और मजदूर देश को चलाता है लेकिन दु:ख की बात है कि ये सरकार चुने हुए उद्योगपतियों की सरकार बनकर रह गई है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सूट-बूट की सरकार है, गरीबों की नहीं।’’

इससे पहले अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार उनके निर्वाचन क्षेत्र में केन्द्र की योजनाओं को लेकर सहयोग नहीं कर रही है और कई योजनाओं के बजट में कटौती की गई है।

राहुल ने यहां जिला निगरानी एवं सतर्कता समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जन प्रतिनिधियों की शिकायत है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और इंदिरा आवास योजना सहित केन्द्र सरकार की जितनी भी योजनाएं अमेठी में चल रही हैं, उन पर केन्द्र सरकार सहयोग नहीं कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेठी के साथ उपेक्षा का व्यवहार किया जा रहा है। चाहे फूड पार्क हो या अमेठी की कोई और विकास योजना, केन्द्र सरकार इन योजनाओं में सहयोग नहीं कर रही है। इनमें बाधा उत्पन्न कर रही है। ये बात मैं पहले भी कह चुका हूं और आज भी कह रहा हूं। फूड पार्क को लेकर भी यही हुआ।’’

राहुल की अध्यक्षता में समिति की बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली। बैठक में मौजूद रहे जिलाधिकारी जगतराज तिवारी ने बताया कि राहुल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पिछले पांच साल में अमेठी में हुए कार्यों की जांच का आदेश दिया है। बैठक में गौरीगंज से सपा विधायक राकेश सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अमेठी की अवहेलना बंद करने के लिए केन्द्र सरकार को संयुक्त पत्र लिखने के बारे में फैसला किया गया है।

सिंह ने कहा कि इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि अमेठी की अनदेखी हो रही है। फूड पार्क एक ऐसा मुद्दा है जो अमेठी के विकास से जुड़ा है और हर कोई इसके लिए संघर्ष करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिमाग खाकर जान ले लेता है यह अमीबा, इस तरह के पानी में पाया जाता है
मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं : राहुल गांधी
Hathras Hadsa Live : सफेद कपड़ों में ही क्यों दिखते हैं भोले बाबा? गेरुआ वस्त्र क्यों नहीं पहनते?
Next Article
Hathras Hadsa Live : सफेद कपड़ों में ही क्यों दिखते हैं भोले बाबा? गेरुआ वस्त्र क्यों नहीं पहनते?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;