किनकाकु मंदिर के मुख्य पुजारी के साथ नरेंद्र मोदी
क्योटो:
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय जापान दौरे के तहत रविवार को प्राचीन बौद्ध मंदिर किनकाकु के दर्शन के लिए गए।
मंदिर पहुंचते ही यहां केप्रमुख बौद्ध भिक्षु यासु नागामोरी का अभिवादन करते हुए और अपनी वाकपटुता का परिचय देते हुए मोदी ने कहा, "मैं मोदी हूं और आप मोरी हैं।"
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता के अनुसार उजले रंग का कुर्ता-पायजामा और बंदगला पहने मंदिर पहुंचे मोदी 83 वर्षीय नागामोरी के साथ कुछ देर समय व्यतीत किया।
सन् 1397 में निर्मित किनकाकु-जी मंदिर के दर्शन से पहले मोदी ने 57 मीटर ऊंचे तोजी बौद्ध मंदिर का भी दर्शन किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जापान का किनकाकु मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जापान दौरा, Kinkaku Temple In Japan, Prime Minister Narendra Modi Japan Tour