बीजेपी की सांसद मेनका गांधी के हैदराबाद में एनकाउंटर में बलात्कार और हत्या के आरोपियों की मौत के मुद्दे को लेकर पुलिस की आलोचना पर साध्वी प्राची ने आज विवाद पैदा करने वाला बयान दिया. उन्होंने मेनका गांधी के 'पशु प्रेम' को लेकर उन्हें निशाना बनाया. मेनका गांधी ने हैदराबाद एनकाउंटर पर कहा था कि फिर फायदा क्या है अदालत का, फिर तो आप बंदूक उठाओ जिसको मारना हो मारो. इस पर साध्वी प्राची ने कहा कि वे सिर्फ जानवरों से प्यार करती हैं, इसलिए ‘जानवरों' को बचाने की कोशिश कर रही हैं.
विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित साध्वी प्राची ने हैदराबाद बलात्कार और हत्याकांड के आरोपियों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी की चिंता पर प्रतिक्रिया देकर विवाद पैदा कर दिया. हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या करने के आरोपियों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने पर मेनका ने कहा था कि ''जो भी हुआ बहुत भयानक हुआ है इस देश के लिए...आप लोगों को इसलिए नहीं मार सकते क्योंकि आप ऐसा करना चाहते हैं. आप कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं, उन्हें (आरोपियों को) अदालत से तो फांसी मिलने ही वाली थी.''
साध्वी प्राची ने रविवार को यहां मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि वह (मेनका गांधी) सिर्फ जानवरों से प्यार करती हैं, इसलिए ‘जानवरों' को बचाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटनाओं पर कहा कि यदि प्रदेश की सत्ता उनके हाथ में आ जाए तो राज्य में बलात्कारी ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे.
साध्वी प्राची ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार बलात्कारियों के लिए बोलती थी कि बच्चे हैं, बच्चों से तो गलती हो ही जाती है और आज वही लोग धरने पर बैठ रहे हैं.
हैदराबाद रेप कांड एनकाउंटर पर बोलीं सांसद जया बच्चन- देर आए... दुरुस्त आए...
प्राची ने देश में बलात्कार की लगातार बढ़ रही घटनाओं की निंदा की और कहा कि इसका समाधान सिर्फ वही है जो हैदराबाद पुलिस ने किया है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद पुलिस की मुठभेड़ पर पर जो लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, वे पहले कहां थे?
सड़क किनारे पड़ा था बीमार बंदर, मेनका गांधी ने Photo देख भिजवाई गाड़ी और...
उन्नाव कांड पर उन्होंने कहा कि देश की कानून व्यवस्था काफी लचर है और यूपी पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सबक लेकर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्होंने अपील करते हुए कहा,‘‘योगी जी आपका राज तो एनकाउंटर कहलाता है तो फिर जल्दी करो इन बलात्कारियों का एनकाउंटर.''
उन्नाव रेप पीड़िता की बहन ने कहा- CM योगी हमें आकर बताएं कि न्याय कब मिलेगा
VIDEO : इस तरह तो अदालत और कानून का कोई मतलब ही नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं