प्रतीकात्मक तस्वीर
अहमदाबाद:
गुजरात के आर्किटेक्ट हेमराज कामदार ने अपनी पत्नी केयूरी पर कार चढ़ाने की कोशिश की जिसमें पत्नी केयूरी बेन घायल हो गईं। पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पति को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस फरियाद के मुताबिक, हेमराज ने खुद से 20 छोटी केयूरी से प्रेम विवाह किया था। कुछ साल ठीक चला बाद में पति को पत्नी पर शक होने लगा था। कल इसी शंका में पति हेमराज ने पत्नी पर कार चढ़ाने की कोशिश की जो सीसीटीवी में भी कैद हो गई। फिलहाल पति हेमराज हवालात में है। पत्नी को पांव में तीन फ्रेक्चर हुए हैं।
पुलिस फरियाद के मुताबिक, हेमराज ने खुद से 20 छोटी केयूरी से प्रेम विवाह किया था। कुछ साल ठीक चला बाद में पति को पत्नी पर शक होने लगा था। कल इसी शंका में पति हेमराज ने पत्नी पर कार चढ़ाने की कोशिश की जो सीसीटीवी में भी कैद हो गई। फिलहाल पति हेमराज हवालात में है। पत्नी को पांव में तीन फ्रेक्चर हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं