विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2020

दिल्‍ली: बच्‍चों की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, दो बच्‍चे बरामद, गिरोह के 8 सदस्‍य गिरफ्तार

सबसे पहले क्राइम ब्रांच ने मानव तस्करी का गैंग चलाने वाले गोपाल को हिरासत में लिया. गोपाल की निशानदेही पर गीता रंधावा को पकड़ा और उससे 3 महीने के बच्चे को बरामद किया.

दिल्‍ली: बच्‍चों की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, दो बच्‍चे बरामद, गिरोह के 8 सदस्‍य गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने मानव तस्करी के बड़े गैंग का खुलासा क‍िया है
  • महिला भिखारी ने अपने बच्‍चे की चोरी की दी थी सूचना
  • FIR दर्ज कर पुलिस ने एक सदस्‍य को किया अरेस्‍ट
  • इस गिरोह में महिलाएं भी थी शामिल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी के बड़े गैंग का खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और एक 3 महीने का और एक डेढ़ महीने का बच्‍चा बरामद किया गया है. दरअसल दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मानव तस्करों पर नजर रखती है. 22 अक्टूबर ने एक महिला भिखारी ने पुलिस को सूचना दी कि वो वो अपने 3 महीने के बच्चे के साथ मोती बाग गुरुद्वारे के पास भीख मांग रही थी. तभी अचानक एक महिला आई और बातचीत करने लगी. थोड़ी देर बाद उस महिला ने कहा कि तुम जाकर गुरुद्वारे से खाना ले आओ तब तक मैं तुम्हारे बच्चे का ख्याल रखूंगी. बच्चे को छोड़कर महिला जब अंदर गई और खाना लेकर वापस लौटी तो बच्चे को लेकर महिला फरार हो गई थी. 

मामले में एफआईआर दर्ज कर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी. इसी दौरान एक कांस्टेबल को सूचना मिली कि एक गैंग दिल्ली के गुरुद्वारे, बस स्टैंड पर सक्रिय है और वहां से बच्चों को उठाता है. जिसके बाद सबसे पहले क्राइम ब्रांच ने मानव तस्करी का गैंग चलाने वाले गोपाल को हिरासत में लिया. गोपाल की निशानदेही पर गीता रंधावा को पकड़ा और उससे 3 महीने के बच्चे को बरामद किया. गीता ने दिल्ली के तिलक नगर में रहने वाली ज्योति के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने रेड करके ज्योति को पकड़ा और उसके पास से डेढ़ महीने के बच्चे को बरामद किया. ये गैंग पहले उनको टारगेट करता था जिनके बच्चे नहीं होते थे. गैंग उनसे संपर्क कर बच्चे दिलवाने की बात करता था और फिर उनकी डिमांड पर लड़का चाहिए या लड़की, उस हिसाब से बच्चे चोरी कर लेता था. पुलिस ने इस मामले में उनके और सहयोगी, पंकज, पिंकी, दीपा, मनोज श्रष्टि ओर मुरारी लाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. जांच में खुलासा हुआ कि पिंकी ने मोती नगर से भिखारी की बच्ची को चुराया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com