विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2014

गुवाहाटी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 29 नवंबर को पीएम मोदी का है दौरा

गुवाहाटी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 29 नवंबर को पीएम मोदी का है दौरा
प्रतीकात्मक चित्र
गुवाहाटी:

पुलिस ने गुरुवार को गुवाहाटी में एक वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। 29 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा के मद्देनजर यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एपी तिवारी ने बताया कि गुरुवार तड़के दिसपुर थाना क्षेत्र इलाके में गुवाहाटी-शिलांग रोड पर वाहनों की नियमित जांच के दौरान बोरों के अंदर छिपाकर रखे गए तीन डिब्बों से जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर और कोरडेक्स तार मिला।

तिवारी ने बताया कि यह वाहन मेघालय से आ रहा था और वाहन चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। दिसपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि इन विस्फोटकों में डेटोनेटर के 1800 पैकेट, जिलेटिन छड़ों के 30 पैकेट और कोरडेक्स तार के बंडलों के 12 पैकेट शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि उसे यह सामान गुवाहाटी के एक टैक्सी स्टैंड की टिकट खिड़की पर पहुंचाने के लिए दिया गया था। उसे एजल में इस सामान के तीन डिब्बे दिए गए थे।

वाहन में सवार एकमात्र यात्री को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस यात्री ने संवाददाताओं के सामने दावा किया कि उसका विस्फोटक से कोई संबंध नहीं है। उसने कहा कि वह यहां अपने गृह नगर आने के लिए टिकट लेकर शेयर टैक्सी में यात्री के तौर पर सवार हुआ था। उसने बताया कि एजल से उसके साथ यात्रा करने वाले दो अन्य यात्री दक्षिण असम में बराक घाटी के सिल्चर में उतर गए और यह वाहन मेघालय होते हुए यहां पहुंचा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
गुवाहाटी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 29 नवंबर को पीएम मोदी का है दौरा
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com