विज्ञापन
5 years ago
ह्यूस्टन:

‘हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ह्यूस्‍टन के एनआरजी स्‍टेडियम पहुंच चुके हैं जहां उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया. कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्‍तुति के बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां पहुंचे जहां मंच पर पहले से मौजूद अमेरिकी सीनेटरों ने उनका स्‍वागत किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह 'हाउडी, मोदी!' समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने को उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह एक शानदार दिन होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, "निश्चित रूप से यह एक शानदार दिन होगा." ट्रंप ने इसके पहले ट्वीट किया था, "अपने मित्र के साथ होने के लिए ह्यूस्टन में मौजूद रहूंगा. टेक्सास में एक शानदार दिन होगा." इससे पहले 'हाउडी, मोदी' समारोह में यहां रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अपने मित्र मोदी के साथ होने के लिए ह्यूस्टन में मौजूद रहेंगे. ट्रंप ने ट्वीट किया, "अपने मित्र के साथ ह्यूस्टन में मौजूद रहूंगा. टेक्सास में एक शानदार दिन होगा."

Here are the Updates on Howdy Modi Houston Event:-

हमने नए भारत के लिए कुछ पुरानी चीज़ों को हटाया : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, आप भी हमें स्वागत का अवसर दें : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आप भले ही वतन से दूर हों, लेकिन आपके वतन की सरकार आपसे दूर नहीं है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पिछले पांच साल में विदेशों में भारतीय समुदाय से संपर्क का तरीका और दायरा बदल डाला है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत आज प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के पसंदीदा ठिकानों में शामिल है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आतंकवाद के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमारे साथ हैं : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वो जो मुश्किलों का अंबार है, वही तो मेरे हौसलों की मीनार है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देश के सभी सांसदों के लिए खड़े होकर अभिवादन कीजिए : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ऐसे ही लोग आतंकवाद को पाल रहे हैं, अब वक्त आ गया है कि इनके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जिनसे अपना खुद का देश भी संभल नहीं रहा है, उन्हें अनुच्छेद 370 हटाए जाने से दिक्कत है, क्योंकि उन्होंने भारत के प्रति नफरत को ही अपनी राजनीति का केंद्र बना लिया है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जिनसे अपना खुद का देश भी संभल नहीं रहा है, उन्होंने भारत के प्रति नफरत को ही अपनी राजनीति का केंद्र बना लिया है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अब जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के लोगों को शेष भारत जैसे अधिकार हासिल हैं : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अनुच्छेद 370 ने जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के लोगों को समान अवसरों से वंचित रखा था, और इस स्थिति का लाभ अलगाववादी ताकतें उठा रही थीं, हमने वह खत्म कर दिया : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं, साढ़े तीन लाख फर्ज़ी कंपनियां बंद कीं, हमारा मुकाबला किसी और से नहीं, खुद से है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कई तरह के अलग-अलग टैक्स के जाल को खत्म कर GST लागू कर दिया, आठ करोड़ फर्ज़ी नामों को हटाकर डेढ़ लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचाए : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज देश के लोग बड़े सपने देख पा रहे हैं. केंद्र तथा राज्य सरकारों की लगभग 10,000 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. पासपोर्ट और वीज़ा में आने वाली दिक्कतें खत्म हुईं, 31 अगस्त को 50 लाख लोगों ने ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरा : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
डेटा आज के दौर का नया सोना है, दुनिया में सबसे कम कीमत पर डेटा भारत में ही उपलब्ध है. सस्ता डेटा भारत में 'डिजिटल इंडिया' की नई पहचान बन रहा है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज देश के लोग बड़े सपने देख पा रहे हैं : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पांच साल में 37 करोड़ बैंक एकाउंट खुलवाए, भारत आज 'न्यू इंडिया' का सपना पूरा कर रहा है, पांच साल में हमने जितना विकास किया, वह अकल्पनीय है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पांच साल में 11 करोड़ शौचालय बनवाए, भारत ने 99 फीसदी ग्रामीण स्वच्छता हासिल की. पांच साल में 15 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए, रसोई गैस कनेक्शन 95 फीसदी हुए. पांच साल में देश के लगभग 100 फीसदी परिवार बैंकिंग से जुड़ चुके हैं. पांच साल में गांवों में दो लाख किलोमीटर सड़क बनाई गई : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत ज़्यादा तेज़ गति से बढ़ना चाहता है. हमारा लक्ष्य ऊंचा है, हमारी उपलब्धि और भी ऊंची है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
धैर्य हमारी पहचान रहा है, लेकिन अब हम देश के विकास के लिए अधीर हैं, आज भारत में सबसे बड़ा शब्द है 'विकास, हम खुद को चुनौती दे रहे हैं, हम खुद को बदल रहे हैं : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जनभागीदारी भारत की सबसे बड़ी नीति, न्‍यू इंडिया भारत का सबसे बड़ा संकल्‍प : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत में दशकों बाद पहली बार कोई सरकार कार्यकाल पूरा करने के बाद पहले से ज़्यादा बड़ा जनादेश हासिल कर पाई, यह देशवासियों की वजह से संभव हो पाया : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनाव 2019 में 61 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया, सबसे ज़्यादा महिलाएं सांसद चुनी गईं : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Howdy Modi कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई भारतीय भाषाओं में दोहराया, 'सब अच्छा चल रहा है...'

सदियों से हमारे देश में सैकड़ों भाषाएं पनप रही हैं, यही विविधता हमारी शक्ति है, विविधता में एकता ही भारत की शक्ति है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
'Howdy Modi' का जवाब है कि भारत में सब अच्छा है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कार्यक्रम का नाम है 'Howdy Modi,' लेकिन मोदी अकेला कुछ नहीं है, मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला साधारण व्यक्ति हूं : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
यह दृश्य, माहौल अकल्पनीय है, भारत और अमेरिका के बीच नई कैमिस्ट्री बनी है, हर बात का विशाल होना टेक्सास का स्वभाव है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हम अपना भविष्य और उज्ज्वल बनाएंगे : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद बड़ी चुनौती है. भारत और अमेरिका समझते हैं कि हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी. इस्लामी कट्टरपंथ और आतंकवाद से लड़ने के लिए दोनों देश (भारत और अमेरिका) एकजुट हैं : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया मजबूत, फलता-फूलता और संप्रभु भारत देख रही है : ट्रम्प.
हम भारत में निवेश बढ़ा रहे हैं, अमेरिका और भारत के बीच सामरिक साझीदारी बढ़ी : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
मुंबई में NBA बास्केटबॉल शुरू होगा : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
भारत में अमेरिका का निर्यात बढ़ रहा है : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
दुनियाभर के देश अमेरिका में निवेश कर रहे हैं : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैं आपके साथ मिलकर दोनों देशों (भारत और अमेरिका) को और खुशहाल बनाऊंगा : डोनाल्ड ट्रंप
भारतीय-अमेरिकी नई तकनीक में आगे हैं : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
टेक्सास में बेरोज़गारी इतिहास में अब तक के सबसे निचले स्तर पर है : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका में बेरोज़गारी 50 साल में सबसे निचले स्तर पर है : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
दोनों देशों (भारत और अमेरिका) की अर्थव्यवस्थाएं बेहतर हो रही हैं : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Howdy Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकासोन्मुख नीतियों की बदौलत भारत में 30 करोड़ लोग गरीबी रेख से ऊपर आए, जो एक शानदार संख्या है : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.

दोनों देशों (भारत और अमेरिका) के लोग खुशहाल हो रहे हैं : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के बेहद खास मित्र हैं PM नरेंद्र मोदी : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
भारत और अमेरिका के रिश्ते आज जैसे मज़बूत कभी नहीं रहे : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
अमेरिका के सबसे सच्चे, वफादार दोस्तों में से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हूं : Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर मज़बूत किया डोनाल्ड ट्रंप ने : Howdy Modi कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी
Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए. पीएम मोदी भी मंच पर मौजूद.
व्हाइट हाउस में भारत के सच्चे मित्र हैं डोनाल्ड ट्रंप : Howdy Modi कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी.
इनसे (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से) मुलाकात कर हर बार दोस्ती का एहसास होता है अबकी बार, ट्रंप सरकार : Howdy Modi कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी
आज हमारे साथ बेहद खास शख्सियत (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) हैं, जो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं : Howdy Modi कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी
Howdy Modi Live: PM नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत 'गुड मॉर्निंग ह्यूस्टन, गुड मॉर्निंग टेक्सास, गुड मॉर्निंग अमेरिका...' से की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफों के पुल बांधे PM नरेंद्र मोदी ने.
Howdy Modi कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते पीएम मोदी, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी मंच पर मौजूद

Howdy Modi Live: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप एनआरजी स्‍टेडियम पहुंचे, पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी के ह्यूस्टन आने से गौरवान्वित : ह्यूस्टन मेयर
ह्यूस्टन के मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री के यहां आने से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रवासियों का शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, संस्कृति के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है और इनका 'भोजन शानदार है'. भारत ह्यूस्टन का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. उन्होंने कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमारे महान शहर आने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने को लेकर गौरवान्वित हैं." टर्नर ने कहा कि 10 माह पहले उन्होंने भारत में एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की थी. मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री का हमारे शहर का दौरा करना विशाल भारतीय अमेरिकी समुदाय और शहर को सम्मान देना है. हमारे शहर में आपका स्वागत है.
Howdy Modi Live: ह्यूस्‍टन में पीएम मोदी का जोरदार स्‍वागत, सम्‍मान में टेक्‍सस की सांकेतिक चाबी भेंट की गई

SEE PICS: हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए स्‍टेज पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी सीनेटरों से हाथ मिलाया.





Howdy Modi Event: मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Howdy, Modi Event: ह्यूस्‍टन के एनआरजी स्‍टेडियम में गूंजा 'मोदी मोदी' का नारा.
Howdy Modi Event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनआरजी स्‍टेडियम पहुंचे, डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ जल्‍द ही लोगों को करेंगे संबोधित.

देखें तस्‍वीरें : हाउडी मोदी में दिखी रंगारंग कार्यक्रमों की झलक...













Howdy Modi Event: कार्यक्रम के आयोजकों ने योग का भी शानदार प्रदर्शन किया.

टेक्सास में मित्र मोदी के साथ होना एक शानदार दिन होगा : ट्रंप
'हाउडी, मोदी' समारोह में रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अपने मित्र मोदी के साथ होने के लिए ह्यूस्टन में मौजूद रहेंगे. ट्रंप ने ट्वीट किया, "अपने मित्र के साथ ह्यूस्टन में मौजूद रहूंगा. टेक्सास में एक शानदार दिन होगा."

Modi In Houston: एनआरजी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे.
Howdy Modi Live: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, यह निश्चित रूप से बड़ा दिन होगा. जल्‍द ही आपसे मुलाकात का इंतजार है.'

Modi In Houston: 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर एनआरजी स्टेडियम में जश्न का माहौल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रविवार को यहां एनआरजी स्टेडियम में हजारों की तादाद में भारतीय प्रवासी पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री यहां हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर एनआरजी स्टेडियम में जश्न का माहौल बना हुआ है. भारत के विभिन्न भागों से आने वाले भारतीय प्रवासी समुदाय में शामिल महिलाएं और पुरूष रंग-बिरंगे परंपरागत परिधानों में पहुंचे हुए हैं, जिससे स्टेडियम में उत्सव का नजारा दिख रहा है.
Howdy Modi LIVE Updates From Houston: जारी है रंगारंग कार्यक्रम, थोड़ी देर में होगा पीएम मोदी का संबोधन.












Howdy Modi Latest News: ह्यूस्‍टन के एनआरजी स्‍टेडियम में बजते ढोल. पीएम मोदी करेंगे हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित.

Howdy Modi Live:  सीनेटर जॉन कॉर्निन भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.

Howdy Modi Event: देखें तस्‍वीरें कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने ह्यूस्‍टन के एनआरजी स्‍टेडियम में पहुंचे हजारों लोग.













Howdy Modi कार्यक्रम : इस कार्यक्रम का पूरा नाम है 'हाउडी मोदी, शेयर्ड ड्रीम्‍स, ब्राइट फ्यूचर्स'.

मैरीलैंड ज्‍वाइंट बेस पर ह्यूस्‍टन रवाना होने के लिए विमान में सवार होते अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप. वह ह्यूस्‍टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में लेंगे हिस्‍सा.'

अमेरिका के ह्यूस्‍टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे संबोधित करेंगे.
अमेरिका के ह्यूस्‍टन में एनआरजी स्‍टेडियम के बाहर हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए लोग इकट्ठा होने लगे हैं. उनका कहना है कि 'हम मोदी को देखने के लिए उत्साहित हैं.'

रवीश कुमार का ब्‍लॉग : ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री अमेरिका की महानता की भी तारीफ करें और सीखें

अमरीका के शहर ह्यूस्टन में आज प्रधानमंत्री की रैली है. उसके बहाने आप अमरीका को भी समझने का प्रयास करें. उस मुल्क के समाज में इतना लोकतंत्र तो है कि आप दूसरे देशों से जाकर बस सकते हैं, नागरिकता ले सकते हैं और चुनाव लड़कर वहां की संसद में पहुंच सकते हैं. अन्य संस्थाओं में आराम से प्रतिभा के दम पर जगह पा सकते हैं. वहां रहने वाले लाखों भारतीयों का एक हिस्सा ह्यूस्टन के स्टेडियम में पहुंचेगा तो अमरीकी उनकी निष्ठा या राष्ट्र भक्ति पर संदेह नहीं करेंगे. बल्कि हो सकता है कि वे भी सुनने चले जाएं.
पीएम मोदी और ऊर्जा के क्षेत्र की 17 बड़ी वैश्विक कंपनियों के CEOs के बीच गोलमेज बैठक
पीएम मोदी ने हमसे कहा, तुम लोगों ने बहुत कष्ट सहे हैं, हमें अब नया कश्मीर बनाना है : कश्मीरी पंडित प्रतिनिधिमंडल
पाकिस्तान के सिंधी एक्टिविस्ट ने पीएम मोदी से की आजादी मांग
अपनी मांगों के लेकर कश्मीरी पंडितों को प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से मिला
प्रधानमंत्री मोदी से मिला सिख समुदाय का प्रतिनिधिमंडल, धर्म घोषित मानने की मांग
उम्मीद है कि दोनों नेता बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार विवाद के समाधान के प्रयास, रक्षा और ऊर्जा समझौते और अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया सहित विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं. 
मोदी मंगलवार को ट्रंप से न्यूयार्क में मिलेंगे. पिछले चार महीने में दोनों नेताओं की यह चौथी बैठक होगी. न्यूयार्क की बैठक से आगामी वर्षों के लिए दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय होने की संभावना है.
अमेरिका रवाना होने से पहले मोदी ने एक बयान में कहा था कि ह्यूस्टन के कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसा पहली बार होगा कि मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोलकाता रेप-हत्या केस: संदीप घोष के घर 13 घंटे की तलाशी के बाद CBI को क्या-क्या मिला?
Howdy Modi Updates: जिनसे अपना खुद का देश भी संभल नहीं रहा है, उन्हें अनुच्छेद 370 हटाए जाने से दिक्कत है : Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज का भारत सबके साथ, सबके बारे में सोचता है : PM मोदी का पोलैंड में भारतीयों को संबोधन
Next Article
आज का भारत सबके साथ, सबके बारे में सोचता है : PM मोदी का पोलैंड में भारतीयों को संबोधन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;