विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

फेसबुक पर 200 से ज्यादा लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार

फेसबुक पर 200 से ज्यादा लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार
माजिद के मोबाइल फोन से पीड़ितों के सैकड़ों निजी तस्वीरें मिली हैं
हैदराबाद: वेदिका, जाह्नवी, तन्वी, सूफिया...  हैदराबाद का एक इंजीनियरिंग छात्र इन्हीं फर्जी नामों का इस्तेमाल कर सोशल साइटों खासकर फेसबुक पर लड़कियों को कथित रूप से परेशान किया करता था। इन्हीं आरोपों के तहत पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 साल का अब्दुल माजिद फेसबुक पर लड़की बनकर दूसरी लड़कियों से दोस्ती गांठा करता था। उसके फ्रेंड लिस्ट में शहर के टॉप स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाली 200 से ज्यादा लड़कियां थी।

पुलिस का कहना है कि माजिद इन लड़कियों से दोस्ती कर उनके राज जान लेता था और फिर पैसों या नग्न तस्वीरों की मांग किया करता था। ऐसा ना करने वह लड़कियों को उनके सारे राज़ ऑनलाइन कर देने की धमकी दिया करता था। उसकी धमकियों से डर कर आठ लड़कियों ने मजबूरन अपनी नग्न तस्वीरें भेजी, वहीं एक युवती ने उससे डर कर उसे 86,000 रुपये दिए।

माजिद की धमकियों से परेशान एक लड़की जननी प्रभु ने अपनी मां को सारी बात बताई और उन्हीं की शिकायत के बाद माजिद पुलिस की गिरफ्त में आया।

पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आरोपी माजिद के मोबाइल फोन से पीड़ितों के सैकड़ों निजी तस्वीरें मिली हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अब्दुल माजिद, हैदराबाद, ऑनलाइन छेड़खानी, फेसबुक, Hyderabad Online Stalker, Online Stalker, Abdul Majid