विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2022

Meta की Instagram स्टोरीज पर NFT टेस्टिंग करने की तैयारी

पिछले महीने इंस्टाग्राम पर NFT डिस्प्ले के ऑप्शंस की शुरुआती टेस्टिंग के बाद Meta अब टेस्टिंग का दायरा बढ़ा रही है

Meta की Instagram स्टोरीज पर NFT टेस्टिंग करने की तैयारी
इस सर्विस के लिए सपोर्ट देने वाले नेटवर्क्स में Ethereum और Polygon शामिल हैं

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम को चलाने वाली Meta ने अपने ऑग्मेंटेड रिएलिटी प्लेटफॉर्म AR के इस्तेमाल से इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) के डिस्प्ले की टेस्टिंग शुरू करने की तैयारी की है. पिछले महीने इंस्टाग्राम पर NFT डिस्प्ले के ऑप्शंस की शुरुआती टेस्टिंग के बाद Meta अब टेस्टिंग का दायरा बढ़ा रही है. इसकी योजना NFT डिस्प्ले को फेसबुक पर लाने की भी है.

NFT के फाउंडर  Mark Zuckerberg ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया, "हम टेस्टिंग का अपना दायरा बढ़ा रहे हैं जिससे दुनिया भर से और क्रिएटर्स अपने NFT को इंस्टाग्राम पर डिस्प्ले कर सकेंगे." कंपनी ने यह भी कहा है कि इस सर्विस के लॉन्च के बाद क्रिएटर्स और कलेक्टर्स अपने डिजिटल कलेक्टिबल्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे. Zuckerberg ने इंस्टाग्राम पर NFT के इंटीग्रेशन की जानकारी कुछ महीने पहले दी थी. उन्होंने पिछले महीने एक वीडियो में बताया था कि Meta की टीम ने अपनी मेटावर्स और रिएलिटी लैब्स से जुड़ी योजना के लिए डिजिटल कलेक्टिबल्स के इंटीग्रेशन पर काम शुरू कर दिया है. इसमें  Meta के ऐप्स को भी शामिल किया जाएगा. 

इस सर्विस के लिए सपोर्ट देने वाले नेटवर्क्स में Ethereum और Polygon शामिल हैं. Meta ने क्रिप्टोकरेंसीज को सपोर्ट देने वाला एक पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की भी योजना बनाई है. मेटा ने अमेरिका के पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) को पेटेंट के लिए आवेदन दिए हैं. मेटा ने इनवेस्टर्स के लिए एक ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग सर्विस का लाइसेंस मांगा है. यह सर्विस डिजिटल करेंसी, वर्चुअल करेंसी, क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचेन एसेट्स, डिजिटल टोकन्स और यूटिलिटी टोकन्स के ट्रेड और एक्सचेंज की सुविधा देगी.

मेटा ने हाल ही में इन पेटेंट के लिए आवेदन दिए थे. लगभग एक महीना पहले कंपनी ने मेटावर्स सहित Web3 सेगमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए आठ लाइसेंस के आवेदन दिए थे. कंपनी नए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स, ई-कॉमर्स सर्विस, डिजिटल एसेट होल्डर्स के लिए टेलीकॉम सर्विसेज और मेटावर्स से जुड़ा एडवर्टाइजिंग प्लेटफॉर्म शुरू कर सकती है. कंपनी ने Web 3 में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बनाई है. यह क्रिप्टो और मेटावर्क सेगमेंट्स में अपनी स्थिति मजबूत करने की मेटा की कोशिशों का हिस्सा है. ब्लॉकचेन-बेस्ड  Web 3 को इंटरनेट का अगला दौर बताया जा रहा है. इसमें क्रिप्टोकरेंसीज और NFT की बड़ी हिस्सेदारी हो सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com