विज्ञापन
This Article is From May 24, 2014

'आशा है नवाज शरीफ के सामने 26/11 हमले की सुनवाई और हाफिज सईद जैसे मुद्दे उठाएगी बीजेपी'

'आशा है नवाज शरीफ के सामने 26/11 हमले की सुनवाई और हाफिज सईद जैसे मुद्दे उठाएगी बीजेपी'
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान नवाज शरीफ के शामिल होने पर कांग्रेस ने कहा कि नई सरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सामने आतंकवाद, मुंबई हमले के हमलावरों के मामले की सुनवाई की धीमी गति और दाऊद इब्राहिम को सौंपे जाने जैसे मामलों को उठाएं।

निवर्तमान केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने याद दिलाया कि बीजेपी ने हमेशा यह कहा है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती। तिवारी ने उम्मीद जतायी कि कार्यभार संभालने के बाद बीजेपी सरकार 26-11 हमलों की सुनवाई की धीमी गति का मुद्दा उठाएगी, जिससे 'उन्हें परेशानी होती रही है।' उन्होंने साथ कहा कि हाफिज सईद जैसे लोगों के मुद्दे भी उठाए जाने चाहिए।

तिवारी ने कहा, 'वह समय-समय पर दाऊद इब्राहिम की वापसी का मुद्दा उठाते रहे हैं, जिसे कथित रूप से पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों ने पनाह दे रखी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि बीजेपी पिछले दस वर्षों से बनाए हुए अपने रुख पर कायम रहेगी और भारत आने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के समक्ष ये मुद्दे उठाएगी।'

वहीं कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि साथ तस्वीरें खिंचवाने का अवसर ठीक है, लेकिन सत्तारूढ़ होने के उत्साह में मोदी राष्ट्रीय हित से समझौता ना करें। उन्होंने कहा, 'बीजेपी के अनुसार पाकिस्तान में आतंकवादी मॉड्यूल और दाऊद अब भी सक्रिय हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नवाज शरीफ, नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण, पाकिस्तान, लोकसभा चुनाव 2014, कांग्रेस, हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Nawaz Sharif, Narendra Modi Swearing-in, Pakistan, Hafiz Saeed, Dawood Ibrahim, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com